Truth or Dare दुनिया के सबसे पॉपुलर ग्रुप गेम में से एक है. अगर पार्टी की रात में यह गेम शुरू होता है तो घंटे-घंटे चलता ही जाता है. इस गेम को खास तौर से कपल्स को ध्यान में रख कर बनाया गया है. खुराफात या नॉटी होने का मन कर रहा है तो यह एक अच्छा ऑप्शन है.

इस गेम में 1000 से ज्यादा डेयर हैं. इन सारे डेयर को कपल्स को ध्यान में रख कर बनाया गया है. बोरिंग पार्टी को फन बनाने के लिए इस ऐप से अच्छा कोई ऑप्शन है ही नहीं. डेयर को 5 लेवल में बांटा गया है: फन, सॉफ्ट, हॉट, हार्ड और एक्सट्रीम. सारे लेवल एक-एक करके क्रॉस करने होंगे. आप अपने पार्टनर के बारे में वो बाते भी जान सकते हैं जो इससे पहले आपने न पूछी और न पूछने की सोची.