Stack Ball एक फ्री 3D आर्केड गेम है. हालाँकि इसका इंटरफेस अन्य बॉल गेम से काफी अलग है. जहा अन्य गेम में बॉल को बेस से छूने से रोकना होता है इसमें आपको बॉल को ब्लैक टाइल्स या बॉक्स से छूने से रोकना होता है. इसको AI GAMES FZ ने बनाया है और भारतीय परिप्रेक्ष्य में यह एक नया टाइप का गेम है.
गेम कैसे चलता है?
बीच में बॉल और चारो तरफ की रंगीन दीवार घूम रही है. बीच बीच में आएँगे ब्लैक बॉक्स. उन्ही से बचना है. जैसे जैसे स्टेज आगे बढेगा, स्पीड तेज हो जाएगी और दीवार ज्यादा मुश्किल हो जाएंगी.
गेम के नियम
वैसे तो यह एक आसान गेम है, पर फिर भी सावधानी जरूरी है. आप ट्रेनिंग के दौरान यह स्किल्स सीख सकते हैं. रंगीन वाल में ब्लैक के अलावा सारे रंगों को फोड़ना है और आगे बढ़ना है. पर बीच बीच में एक पॉवर है जिसके मिलते ही आप उस ब्लैक बॉक्स को भी फोड़ सकते हैं. यह पॉवर मिलते ही आपकी बॉल फायर बॉल बन जाती है. स्पीड भी बढ़ जाती है.