PR पर कैनेडा जाने का सपना देखिए नहीं पूरा भी करें. इस ऐप पर मिलेगी सारी जानकरी
Express Entry CRS Calculator उन युजरों के लिए है जो एक्सप्रेस एंट्री के माध्यम से कनाडा जाना चाहते हैं. इस ऐप की सहायता से वो एक्सप्रेस एंट्री में अपने CRS Score चेक कर सकते हैं. असल में सीआरएस का मतलब Comprehensive Ranking System Score होता है. यह 0 से 1200 के बीच होते हैं जो आपकी एजुकेशन, नौकरी, IELTS में नंबर आदि चीजों पर निर्भर करता है.