इंस्टाग्राम की फोटो को कंप्यूटर पर डाउनलोड करें

इस ट्युटोरियल में बताया गया है कि आप किस प्रकार Instagram photos को अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते हैं. इन्स्टा पर सीधे तस्वीर डाउनलोड करने का कोई ऑप्शन उपलब्ध नहीं होता है. ऐसे में आप गूगल क्रोम के DevTools का इस्तेमाल करके फुल-साइज इमेज को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

गूगल क्रोम से इंस्टाग्राम फोटो डाउनलोड करें

सबसे पहले Google Chrome खोलिए एवं इंस्टाग्राम साइट पर साइन-इन करिए. फिर उस तस्वीर पर जाएं जिसको डाउनलोड करना है. तस्वीर पर आने के बाद Customize and Control Google Chrome मेन्यू पर क्लिक करें. यह वही बटन है जो क्रोम के सबसे ऊपर दाहिनी तरफ होता है. इसके बाद More Tools पर जाकर Developer Tools पर क्लिक करें.

इसके बादResources में जाकर Frames पर क्लिक करके Instagram.com में जाएं एवं Images पर क्लिक करें. इसके बाद उस तस्वीर को सर्च करें जिसको डाउनलोड करना है:


अब फोटो पर राइट क्लिक करें Open in a new tab सेलेक्ट करें. यह तस्वीर नए टैब में खुलेगी. इस पर जाकर राइट क्लिक करके Save As ऑप्शन का चयन करके तस्वीर को डाउनलोड करें.

Photo: © Instagram.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "इंस्टाग्राम की फोटो को कंप्यूटर पर डाउनलोड करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.