डिजिटल गेम्स की एक कमी है कि आप उसे अपने दोस्तों या परिजनों के साथ उस तरह से शेयर नहीं कर सकते जैसे आप फिजिकल डिस्क को कर सकते हैं. बेस्ट ऑनलाइन गेम्स स्टोर्स में से एक स्टीम फैमिली शेयरिंग फंक्शन की मदद से इस पहेली को सुलझाना चाहता है. इससे आपके दोस्त और परिवार वाले आपकी लाइब्रेरी फ्री एक्सेस कर सकेंगे. आज हम इस आर्टिकल में बताएंगे, कि ये कैसे किया जा सकता है.
सैद्धांतिक रूप से, Steam Family Sharing उन लोगों के हिसाब से तैयार किया गया है जो एक ही छत के नीचे रहते हैं. ऐसे में हर कोई अपने अकाउंट, सेव किए गए गेम, अचीवमेंट के साथ दूसरे का गेम भी खेल सकता है. अगर आप भी ऐसा ही चाहते हैं, तो अगले सेक्शन में स्टेप 3, 4, 5 और 6 को छोड़ दें. अगर आप ऐसा न करके, अपने 'दूर बैठे' दोस्त को अपना गेम देना चाहते हैं, तो आपको एक बात जाननी जरूरी है. इस प्रोसेस में अकाउंट पासवर्ड जैसी गोपनीय जानकारी बतानी पड़ती है. इसलिए हम यही सुझाव देंगे कि कोई बेहद भरोसेमंद व्यक्ति के साथ ही आप गेम शेयर करें. वरना अच्छा होगा कि बाद में अपना पासवर्ड बदलने जैसे सुरक्षा से जुड़े उपाय अपनाते रहें.
कुछ खास सीमाएं इस तरह हैं:
1) अगर आपने पहले कभी ये नहीं किया, तो सबसे पहले आपको Steam Guard एक्टिवेट करना होगा. ये एक तरह का टू-स्टेप ऑथेन्टिकेशन सिस्टम है. ये सिस्टम आपके अकाउंट की रक्षा करता है. ऐसा करने के लिए, आपको अपने पीसी या मैक पर Steam ऐप्लिकेशन ओपन करना होगा. फिर सबसे ऊपर बाएं कोने में मौजूद Steam ऑप्शन और फिर <bold > Parameters</bold> क्लिक करें.
2) सामने बायीं ओर दिए गए लिस्ट में से Account सलेक्ट करें और फिर Security Status सेक्शन में जाएं. वहां अगर शिल्ड आइकन हरा दिखे, तो आप स्टेप 3 के साथ काम जारी रख सकते हैं. अगर ये पीला दिखता है, तो Manage Steam Guard Account Protection क्लिक कर दिए गए स्टेप्स फॉलो करें.
3) काम खत्म होने पर विंडो बंद कर दें. इसके बाद सबसे ऊपर दाहिनी ओर दिए गए अपने अकाउंट नेम को क्लिक करें और फिर Logout at ( Account name) को क्लिक करें. Close session ऑप्शन को फिर से क्लिक कर कंफर्म करें.
4) अब आपको फिर से लॉग-इन करने का मन होगा. तो इस बार उस व्यक्ति के अकाउंट के साथ लॉग-इन कीजिए, जिसके साथ आप ये गेम शेयर करना चाहते हैं. अपना अकाउंट नेम और पासवर्ड डालिए और Sign in को क्लिक कीजिए.
5) सावधान! स्टीम एक कोड पूछेगा जो दूसरे व्यक्ति के मेल में आया होगा. आप उनसे कोड पूछें, फिर Next क्लिक करें.
6) कोड एंटर करें और Next again क्लिक करें. आपको एक मैसेज मिलेगा. इसमें बताया जाएगा कि आपका कंप्यूटर उस अकाउंट के लिए अधिकृत डिवाइस की लिस्ट में जोड़ दिया गया है. अब Finish को क्लिक करें.
7) अपने दोस्त के अकाउंट से लॉग-आउट करें और अपने अकाउंट में फिर से लॉग-इन करें. इसके बाद फिर से Steam> Parameters एंटर करें . इस बार Family section में जाएं. अब Authorize Family Sharing on this computer बॉक्स चेक करें. इसके बाद दूसरे व्यक्ति के अकाउंट को उपर बताए गए Ideal accounts में दिखे जाने तक इंतजार कीजिए. आखिर में उस अकाउंट के बगल में दिए गए बॉक्स को चेक करें और फिर OK क्लिक करें.
8) अब इसके बाद, जब आपका दोस्त अपने कंप्यूटर पर अपने स्टीम अकाउंट में लॉग-इन करेगा, उसे अपनी लाइब्रेरी में आपका गेम ऐड दिखाई देगा.
9) यदि किसी भी वक्त आपको लगे कि आप अपना गेम किसी दूसरे के साथ अब शेयर नहीं करना चाहते हैं, तो आपको बस स्टेप 7 को अनडू करना होगा.
अपने दोस्क के अकाउंट में आखिरी बार के लिए लॉग इन करें. इससे आपका गेम अच्छे से उनकी लाइब्रेरी में लोड हो जाएगा. इसके बाद वो उन्हें अपने कंप्यूटर पर खेल सकेंगे.
Photo: ©Flickr