पिछले दो साल में पूरी दुनिया पर छा जाने वाला सबका प्यारा TikTok खतरे में है. भारत में सबसे पहले बैन होने के बाद अब इस पर अगले कुछ महीनों में अमेरिका में भी बैन होने का खतरा मंडरा रहा है. टिकटॉक की निर्माता कंपनी बाइटडांस और अमेरिका के माइक्रोसॉफ्ट के बीच ऐप को खरीदने की बातचीत चल रही है. ऐसे में टिकटॉक का भविष्य अंधेरे में नजर आ रहा है. इन हालातों में, ऐप की जगह लेने के लिए कई दूसरे न्यूकमर्स या TikTok की जगह लेने वाले ऐप के लिए नए रास्ते खुल गए हैं. आज इस आर्टिकल में हम कुछ नए ऐप और उनकी खूबियों के बारे में जानेंगे, जो तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं.
सबसे पहले हम बात करके हैं सोशल मीडिया दिग्गज Instagram और Snapchat की. इन पर टिकटॉक वाले फीचर्स ऑफर किए जा रहे हैं. स्नैपचैट की बात करें, तो अब यूजर्स अपने वीडियो में म्यूजिक ऐड कर सकते हैं. और फिर इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं. वैसे तो इसे टिकटॉक के लाइव फीड और सॉन्ग फीचर सर्च का हूबहू रूप नहीं कह सकते, फिर भी वीडियो में म्यूजिक डाल कर यूजर को कुछ कुछ टिकटॉक वाला मजा जरूर आ रहा है.
दूसरी ओर Instagram Reels है. इसमें भी यूजर को टिकटॉक जैसा अनुभव मिल रहा है. अब आप अपनी पसंद का 15 सेकेंड का म्यूजिक वीडियो बना सकते हैं, उसमें फिल्टर लगा सकते हैं और उन्हें इंस्टाग्राम के नए रिवैम्पड एक्सप्लोर पेज पर शेयर भी कर सकते हैं. इस नए फीचर का फायदा उठाने के लिए प्राइवेट और पब्लिक दोनों ऑप्शन मिलेंगे. इसे प्लेटफार्म पर नए फॉलोवर्स पाने का बेहतरीन तरीका भी बताया जा रहा है.
टिकटॉक बंद हो सकता है, या अमेरिका में बैन हो सकता है, या दूसरी कंपनी को बेचा जा सकता है, ऐसी चर्चा के बीच कई दूसरे ऐप सामने आ रहे हैं. वे खुद के बेस्ट यूजरनेम्स होने और बचे हुए टिकटॉक यूजर्स को पाने का दावा कर रहे हैं. हम यहां ऐसे चार टॉप के ऐप के बारे में बात करेंगे. इनमें से कुछ पुराने हैं, तो कुछ नए भी हैं. पर ये सभी लोकप्रियता और फॉलोवर्स दोनों के मामले में आगे हैं.
जस्टिन बीबर, स्नूप दॉग और माइक टाइसन जैसी मशहूर हस्तियों के बीच पहले से लोकप्रिय ट्रिलर टिकटॉक के बाद चर्चा में है. लुभावने इंटरफेस और शानदार एडिटिंग फीचर्स (अपने वीडियो स्लाइड्स को ऑटोमैटिक एडिटके लिए बस ट्रिलर बटन टैप करें!) वाले ट्रिलर में तेजी से और आसानी से प्रोफेशनल वीडियो बनाने की सहूलियत है. आप अपने वीडियोज ट्रिलर में सीधा, या सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते हैं. या आप चाहें तो टॉप ट्रेंडिग ट्रैक या अपनी पर्सनल लाइब्रेरी से म्यूजिक चुन सकते हैं.
ट्रिलर को एंड्रॉयड या iOS पर डाउनलोड किया जा सकता है.
बाइट में कुदरती एनएडिटेड फील है. इसमें रंगीन बाइट्स और एनिमेशन का भरमार है. अपने कई प्रतिद्वंद्वियों से स्पीड के मामले में आगे रहने वाले बाइट में भरपूर संभावनाएं मौजूद हैं. यूजर्स को इसका निऑन कलर, 6 सेकेंड का वीडियो लूप, नया और ओरिजिनल कंटेन्ट और कम्युनिटी फोरम्स बहुत पसंद है. इन खूबियों के कारण यूजर्स क्रिएटर्स और डेवेलपर्स के साथ एक्सचेंज कर पाते हैं और अपनी आंखों के सामने ऐप को विकसित होते देखते हैं.
बाइट को एंड्रॉयड के लिये यहां और iOS के लिए यहां से डाउनलोड किया जा सकता है.
Zynn को पहले यूजर्स इस्तेमाल करने के लिए कुछ कीमत अदा करते थे. अब कंपनी ने इस आइडिया को त्याग दिया है (गूगल प्ले और ऐप स्टोर दोनों से हटा दिए जाने के बाद). इसके बावजूद यह डाउनलोड और लोकप्रियता के मामले में टॉप पर है. ये खुद को शॉर्ट-टाइम वीडियो प्लेटफार्म बताता है. ऐसा प्लेटफार्म जो रचनात्मकता, विविधता और खरेपन पर जोर देता है और यूजर्स भी इसका भरोसा करते हैं. इसके अलावा Zynn दुनिया भर के यूजर्स को कनेक्ट करता है, उन्हें एक साथ वीडियो तैयार करने, डिस्कवर करने का मौका देता है. ये ऐप ‘जादुई इफेक्ट वाले फिल्टर्स’ जैसे शानदार एडिटिंग टूल्स भी ऑफर करता है.
इसे डाउनलोड करना हो तो एंड्रॉयड के लिए यहां या iOS डिवाइस के लिए यहां क्लिक करें.
वाइन क्रिएटर ब्रेनडन मैकनेरनी का क्लैश ऐप स्टोर पर मौजूद है. iPhone यूजर्स इसकी इनटीमेट फीलिंग से प्यार करते हैं. यूजर्स का दावा है कि यहां जब वे वीडियो डालते हैं तो लगता है ये दोस्तों को दिखा रहे हैं, न कि अजनबियों की भीड़ को. अभी भी ये बीटा फॉर्म में है. फिर भी ये ऐप खुद को लगातार विकसित कर रहा है और बेहतर बना रहा है. यहां रचनात्मका, कनेक्शन और सकारात्मकता पर सबसे ज्यादा फोकस है. ऐप पैसे कमाने के लिए वीडियो क्रिएटर्स को टूल भी मुहैया कराता है.
इसे iOS के लिए डाउनलोड करना हो, तो यहां क्लिक करें.
Image: © Chandler Littleford