Apney Cell Phone ya PC se Free Calls kaise karein

इंटरनेट ने हमारे कम्यूनिकेशन के अंदाज बदल दिए हैं. अब फोन कॉल्स की ही तरह बात करने के लिए आपको पहले से पेड कई तरह की सर्विसेज उपलब्ध हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको कई तरह के ऐप्लिकेशंस और प्रोग्राम्स के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने कंप्यूटर और सेलफोन दोनों से फ्री में कॉल कर सकते हैं. इन सबमे इंटरनेट एक्सेस (Wi-Fi, 3G, 4G या 5G) होना चाहिए. ये ऐप्स हमें रोमिंग चार्जेज या इंटरनेशनल रेट्स चुकाने से बचाते हैं. इनकी मदद से आप दुनिया में किसी भी ऐसे व्यक्ति को फ्री में कॉल कर सकते हैं जो वही ऐप इस्तेमाल करते हों. आइए जानें कि आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से फ्री में कॉल कैसे कर सकते हैं.

फेसबुक मैसेंजर

Facebook Messenger, फेसबुक की इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस है. इससे आप इंटरनेट के जरिए दुनिया के किसी भी कोने में मैसेज भेजने, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और वीडियो कॉल्स कर सकते हैं.<bold> बातचीत पीसी और सेलफोन, दो सेल फोन या दो कंप्यूटर्स के बीच की जा सकती है. ऐसा करने के लिए, जरूरी है कि दोनों लोगों ने मैसेंजर इंस्टॉल किया हो और अपने फेसबुक अकाउंट से लॉग इन कर रखा हो. वैसे इस ऐप से आप लैंडलाइन्स पर कॉल नहीं कर सकते हैं.

मैसेंजर को Android और iOS के लिए डाउनलोड करें. इसी तरह, आप इस सर्विस को किसी भी वेब ब्राउजर से Messenger website पर किसी भी वेब ब्राउजर से या यहां से विंडोज के लिए डेस्कटॉप ऐप्लिकेशन डाउनलोड करके इस सविस को एक्सेस कर सकते हैं.

गूगल डुओ

Google Duo का शुक्रिया, यहां आप वॉयस कॉल्स कर सकते हैं, यहां तक कि व्यक्तिगत या ग्रुप वीडियो कॉल्स कर सकते हैं. ये उनके लिए पूरी तरह फ्री है जिन्होंने ये ऐप इंस्टॉल कर रखा है, या Google Duo साइट से इसकी सर्विस को एक्सेस कर रखा है. आप इसमें वॉयस या वीडियो मैसेज, फोटोज और नोट्स भेज और रिसीव कर सकते हैं. जब आप कॉल करेंगे, तो ऐप आपको सबसे ऊपर आपके उन सभी कॉन्टैक्ट्स को दिखाएगा जो गूगल डुओ यूजर हैं. मोबाइल ऐप्लिकेशन में इस सर्विस को एक्सेस करने के लिए, आपको बस अपने सेल फोन नंबर को डालने की जरूरत है. अपने कंप्यूटर से बस आपको अपने जीमेल अकाउंट की मदद से लॉग इन करना है. गूगल डुओ आपके कॉल की प्राइवेसी की गारंटी लेता है. इसके लिए इसके end-to-end encryption सर्विस का शुक्रिया.

ये ऐप्लिकेशन Android, iOS और किसी भी दूसरे कंप्यूटर के लिए यहां मौजूद है.

टेलीग्राम

हालांकि टेलीग्राम शुरू शुरू में इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के नाम से जाना जाता था. इससे सेल फोन और कंप्यूटर के बीच दूसरे यूजर्स के साथ वॉयस और वीडियो कॉल्स भी किए जा सकते हैं. <bold> आपको बस मोबाइल ऐप से एक कॉल करने की जरूरत होगी ताकि डेस्कटॉप टूल में ये ऑप्शन दिखाई दे जाए.. अब आपको बस अपना फोन नंबर डालना है और आप टेलीग्राम का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं. यहां भी सभी कॉल्स एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड हैं. हां, ध्यान रखें कि इसके सभी फंक्शन का मजा लेने के लिए आपके पास इसका लेटेस्ट अपडेट हो.

टेलीग्राम Android, iOS, और Windows के लिए भी उपलब्ध है.

वाइबर

Viber एक मल्टी-प्लेटफार्म ऐप्लिकेशन है. इससे आप अपने Wi-Fi, 3G या 4G कनेक्शन की मदद से अपने पीसी या सेल फोन से फ्री कॉल कर सकते हैं. इस ऐप से व्यक्तिगत या ग्रुप वॉयस और वीडियो कॉल्स, टेक्सट मैसेज, फोटोज, फाइल्स, वीडियोज आदि भेजने का काम किया जा सकता है.. आपको बस दुनिया के किसी भी कोने में मौजूद दूसरे वाइबर यूजर को कॉल करने के लिए उनका फोन नंबर एंटर करना होगा. इस ऐप्लिकेशन की मदद से आप अपने डिवाइसेज के बीच कॉल्स ट्रांसफर भी कर सकते हैं. इसके अलावा, टूल के ऑटोमैटिक एनक्रिप्शन के कारण आप जो भी शेयर करते हैं, वो सुरक्षित रहता है.

इसका मोबाइल ऐप्लिकेशन Android और iOS के लिए उपलब्ध है. वाइबर को पीसी के लिए यहां और Mac के लिए यहां से डाउनलोड करें.

स्काइप

Skype बेहद लोकप्रिय मैसेजिंग सर्विस है. इसमें आप इंटरनेट के जरिए दो अलग मोबाइल और कंप्यूटर के बीच फ्री कॉल्स कर सकते हैं. आपको कॉन्टैक्ट के पास केवल स्काइप अकाउंट होना चाहिए. फिर आप उन्हें उनके सेल फोन नंबर, ईेमेल या यूजरनेम के साथ आसानी से खोज सकते हैं. साथ ही, इसमें आप वॉयस कॉ्ल्स के अलावा, वीडियो कॉल्स या मैसेज भेजने का काम भी कर सकते हैं.

स्काइप Android, iOS, Mac और माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट के जरिए, आपके वेब ब्राउजर पर भी उपलब्ध है.

Photo: © 123RF.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "अपने सेल फोन या पीसी से फ्री कॉल्स कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.