नेटफ्लिक्स के बाद, अमेजन प्राइम वीडियो अभी दुनिया की दूसरी सबसे लोकप्रिय स्ट्रीमिंग सर्विस है. अगर आप भी अमेजन प्राइम वीडियो के फैन हैं, तो आप भी इसका पूरा फायदा उठाना चाहते होंगे. इसीलिए हम आपको कुछ दिलचस्प ट्रिक्स और टिप्स बताते हैं. इनकी मदद से आप इस सर्विस का अधिकतम इस्तेमाल कर सकते हैं.
किसी भी स्ट्रीमिंग सर्विस पर आपका अकाउंट बताता है कि आपने अब तक कौन-कौन सी सीरिज और फिल्में देखीं, आपने उन सबको पूरा देखा या देखते-देखते बीच में ही छोड़ दिया. अमेजन प्राइम वीडियो की बात करें, तो आप आपने पिछले दिनों क्या क्या देखा, उसकी पूरी हिस्ट्री
हटा सकते हैं. अगर आप अपनी सारी हिस्ट्री क्लियर कर देना चाहते हैं, या आपकी प्ले हिस्ट्री में क्या दिखाई दे इसे आप सलेक्ट करना चाहते हैं, तो यहां बताए गए स्टेप्स फॉलो करें:
सबसे पहले अपनी Account & Settings > View History menu में जाएं. आप यहां चाहें तो सबको क्लियर कर सकते हैं, या सलेक्ट कर सकते हैं कि आप क्या डिलीट करना चाहते हैं.
अगर आपके बच्चे हैं, तो आप पैरेन्टल कंट्रोल एक्टिवेट कर सकते हैं ताकि उन्हें किसी भी अनुचित कंटेन्ट से दूर रख सकें. Amazon Prime Video का पैरेन्टल कंट्रोल एक्टिव करने के लिए आपको 4 अंकों का PIN कोड सेट करना होगा. किसी भी कंटेन्ट को एक्सेस करने से पहले ये कोड डालना होगा. इस तरह, आपका बच्चा बिना आपकी इजाजत के कोई भी मूवी या सीरिज नहीं देख पाएगा. इस कंट्रोल को एक्टिवेट करने के लिए: Account & Settings > Parental Controls में जाइए, वहां Activate सलेक्ट कीजिए और अपनी पंसद का पर्सनल PIN कोड डालिए, फिर Save क्लिक कीजिए.
अधिकांश स्ट्रीमिंग सर्विस प्लेटफार्म आपको दूसरे लोगों के साथ अपना अकाउंट एक्सेस शेयर करने की सहूलियत देते हैं. और Amazon Prime Video एक कदम आगे है: आप अपना अकाउंट पासवर्ड किसी से शेयर किए बगैर प्राइम सर्विस के सारे फायदे Household सर्विस की मदद से शेयर कर सकते हैं.
आप इन सर्विसेज और फायदों को शेयर कर सकते हैं: मूवी और सीरीज का प्लेबैक, अमेजन म्यूजिक सर्विस और अमेजन की फास्ट शिपिंग सर्विस का एक्सेस.
प्राइम सर्विसेज शेयर करने के लिए, Amazon Household पेज पर जाएं. यहां आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे: एडल्ट, टीनेजर या चाइल्ड को ऐड करें, क्योंकि परमिशन उम्र के हिसाब से बदलती है. आप उस व्यक्ति का ईमेल ऐड्रेस एंटर कीजिए, और आपका आपका हो गया!
कई बार आप अपना पासवर्ड किसी दूसरे से शेयर कर देते हैं, या कभी आप किसी दूसरी डिवाइस पर बिना साइन-आउट किए अपना सेशन ओपन छोड़ देते हैं, और कभी आपको लगता है कि कोई आपका अमेजन प्राइम वीडियो सब्सक्रिप्शन का इस्तेमाल कर रहा है. अगर आप इनमें से किसी भी एक परिस्थिति से गुजर रहे हैं, तो आप परेशान ना हों, आप आसानी से अपना कनेक्शन चेक और मैनेज कर सकते हैं. सबसे पहले आप Account & Settings > My Devices में जाइए. वहां उन सभी डिवाइसेज की लिस्ट दिखाई देगी जो आपके अमेजन प्राइम वीडियो अकाउंट से कनेक्टेड हैं. वहां आपको जो भी डिवाइस अजीब या गड़बड़ लगे उसे सलेक्ट कर डिलीट कर दें.
अगर आप अपने पसंद के कंटेन्ट की लिस्ट क्रिएट करना चाहते हैं, लेकिन इसे अभी नहीं, कभी बाद में देखना चाहते हैं, तो आप Amazon Prime Video "Watch List” क्रिएट कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए, जब आपके होम स्क्रीन पर सर्च रिजल्ट या सजेशन दिखाई दे, आप जिस कंटेन्ट में रुचि रखते हैं, उसके ईमेज पर अपना माउस ले जाएं. वहां "Watch List" ऑप्शन के साथ एक मेनू पॉप-अप होगा. आपके क्लिक करते ही, वो मूवी या सीरिज आपकी लिस्ट में ऐड हो जाएगी.
हम सबको कई बार AutoPlay ऑप्शन, या अगले चैप्टर का ऑटोमैटिक प्लेबैक दोनों परेशान करता है. वैसे हम सब जानते हैं कि जब आपको किसी सीरिज में बहुत मजा आ रहा हो, तो उसे स्टॉप करना कितना मुश्किल है. इसलिए हम आपको बताते हैं कि आप इस फीचर को कैसे ऑफ कर सकते हैं. टॉप मेनू ओपन कीजिए और Account & Settings > Play > Auto Play सलेक्ट कीजिए. अब इस ऑप्शन को बंद कर दें.
Amazon Prime Video में आप अपनी पसंद के अनुसार सबटाइटिल का कलर, साइज और फॉन्ट सब बदल सकते हैं. ये आपके व्युइंग एक्सपीरियंस को पूरी तरह बदल सकता है. इसलिए इस पर ध्यान देना जरूरी है. कंफिगरेशन मेनू एक्सेस करने के लिए Account & Settings > Subtitles में जाइए. आपके सामने कई डिफॉल्ट ऑप्शन दिखाई देंगे. आप उनमें से किसी एक को चुन सकते हैं, या <bold>Edit<bold> बटन दबा कर उन फीचर्स को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं.
Image: 123RF.com