क्या आप नहीं चाहते कि इंस्टाग्राम पर कोई आपकी मर्जी के बिना अपनी पोस्ट में टैग करे. तो परेशान मत होइए, अब ऐसा नहीं होगा. आप चाहें तो इस फीचर को कंट्रोल कर सकते हैं. आपको बस टैगिंग ऑप्शन मैनुअल को एक्टिवेट करने की जरूरत है. आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आप ऐसा कैसे कर सकते हैं.
कोई भी इंस्टाग्राम यूजर आसानी से बिना रोक-टोक के किसी यूजर को भी अपनी पोस्ट में टैग कर सकता है. और ये उस यूजर की प्रोफाइल पर दिखता है. कई ब्रांड इस फीचर का इस्तेमाल स्पैम के करते हैं. इससे हमारी प्रोफाइल वैसी तस्वीरों से भर जाती है जो हम वैसे कभी नहीं डालते. सौभाग्य से, जिस पोस्ट से आपको दिक्कत है, उसमें से खुद को टैग होने से आप बचा सकते हैं. इस मैनुअल ऑथराइजेशन के लिए आपको सेटिंग बदलनी होगी. सबसे अच्छी बात, टैगिंग की समस्या से, अपने अकाउंट को प्राइवेट किए बगैर पीछा छुड़ाया जा सकता है.
1) इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें और अपने अकाउंट में लॉग-इन करें. इसके बाद, बॉटम राइट कॉर्नर में मौजूद अपनी प्रोफाइल पिक्चर को क्लिक करें. फिर टॉप राइट कॉर्नर में हैमबर्गर (थ्री होरिजेन्टल लाइन्स) आइकन को क्लिक करें. अब आपको सेटिंग मेनू दिखेगा.
2) अब Privacy में जाएं.
3) यहां Interactions सेक्शन में जाकर Tags को टैप करें.
4) इसके बाद टैग्गड पोस्ट में Manually Approve Tags को क्लिक करें और इसे स्विच ऑन कर लें. Allow Tags From ऑप्शन में आपको अब चुनना होगा कि आप किन लोगों को टैग करने की इजाजत देंगे. मतलब क्या केवल वो लोग आपको टैग कर सकते हैं, जो आपको फॉलो करते हैं, या सभी या कोई नहीं.
5) ये काम पूरा हो जाए, तो आपकोManually Approve Tags की बगल में On लिखा दिखेगा. साथ में, इस सेक्शन में पेन्डिंग टैग भी दिखेंगे.
6) टैग के ऑटोमैटिक ऑथराइजेशन पर वापस लौटने के लिए, आपको बस इसके सामने वाले बटन को क्लिक कर स्विच ऑफ कर देना है.
1) अपने पीसी पर, ब्राउजर ओपन करें और Instagram वेबसाइट पर जाएं. अपना यूजरनेम पासवर्ड डालें और लॉग इन करें. अब सबसे ऊपर दाहिने कोने में मौजूद अपनी प्रोफाइल पिक्चर को क्लिक करें. इसके बाद, Edit Profile सेक्शन के बगल में मौजूद गियर आइकन में जाएं.
2) पॉप-अप विंडो में जाएं और Privacy and Security टैब सलेक्ट करें:
3) अब Photos of You सेक्शन तक स्क्रॉल डाउन करें. यहां बाई डिफॉल्ट Add automatically चेक किया हुआ होगा. इसे बदल कर Add manually कर दें. इससे अब आप उन पोस्ट को कंट्रोल कर सकेंगे जिसमें आपको टैग किया गया है.
Photo – 123rf.com.