आप पीसी पर वीडियो गेम खेलना चाहते हैं, तो ऐसे कई एम्युलेटर्स हैं जिनकी मदद से आप ऐसा कर सकते हैं. या आप मैक पर विंडो सिस्टम का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन प्रोग्राम्स की लोकप्रियता जिस तरीके से बढ़ रही है, इसका सप्लाई भी बढ़ रहा है. क्योंकि अब लोग अपने फोन और पीसी पर सारे टूल्स और सिस्टम चाहते हैं. अब तो दुनिया भर में सबसे अधिक प्रयोग किए जाने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड को भी एम्युलेट करना संभव है. इससे आप अपने कंप्यूटर के सभी ऐप्स को सीधा एक्सेस कर सकते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको आपके पीसी के लिए 5 बेस्ट एंड्रॉयड एम्युलेटर्स के बारे में बताएंगे.
MEmu Play
अगर आप वीडियो गेम प्रेमी हैं और अपने पीसी पर खेलने के लिए एंड्रॉयड एम्युलेटर्स की तलाश में हैं, तो
MEmu Play आपकी लिस्ट में सबसे ऊपर होना चाहिए. क्योंकि ये एम्युलेटर
खासतौर से गेम प्रेमियों के लिए तैयार किया गया है. दूसरे एम्युलेटर की तुलना में इसमें एक खास खूबी है. और वो ये कि
Google Play पर इंटीग्रेटेड होने के कारण इसे इंस्टॉल करने की प्रक्रिया बेहद आसान है. दूसरे फायदों में, MEmu Play आपको अपने पीसी से फाइलें भेजने में मदद करता है और इसमें GPS सिम्युलेटर होता है.
आप चाहें तो MEmu Play को
यहां से डाउनलोड कर सकते हैं.
ARChon
ARChon गूगल क्रोम एक्सटेंशन है. लेकिन इसे इंस्टॉल करने के लिए आपको क्रोम का ‘Developer Mode’ मोड एक्टिवेट करना होगा. वैसे ARChon गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है. हालांकि ARChon को कंप्यूटर के जानकार काफी पसंद करते हैं, लेकिन इसमें एक कमी है. आपको अपने ब्राउजर में एंड्रॉयड ऐप ओपन करने के लिए, सबसे पहले क्रोम एक्सटेंशन को ऑन करना होगा. ये सब वैसे तो मुश्किल जान पड़ता है लेकिन ARChon की मदद से आप उनकी
वेबसाइट पर विस्तृत ट्यूटोरियल देख सकते हैं.
ARChon डाउनलोड करना हो, तो
यहां क्लिक करें.
BlueStacks
BlueStacks दुनिया में सबसे व्यापक तौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला पीसी एंड्रॉयड एम्युलेटर है. इस सॉफ्टवेयर से आप न केवल वीडियो गेम्स (जो 400 मिलियन यूजर्स का मुख्य मकसद है) के एंड्रॉयड वर्जन का लुत्फ उठा पाएंगे, बल्कि ये एक टूल भी मुहैया कराता है जिसे आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है और बिना किसी लिमिटेशन के इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
BlueStacks की एक और खूबी इसका
एंड्रॉयड स्टाइल डेस्कटॉप है. पीसी डेस्कटॉप के क्लासिक डिजाइन से प्रेरित, इस एम्युलेटर में
स्पष्ट और आसान इंटरफेस जैसी खूबी भी है और यूजर्स इसे आसानी से नेविगेट भी कर सकते हैं. ऊपर बताई गई खूबियों के अलावा, ब्लूस्टैक्स में
रियल टाइम में ऐप ट्रांसलेट करने, मैप्स कीबोर्ड और माउस फंक्शन का इस्तमाल करने के साथ ही साथ मल्टी-विंडो मोड में काम करने जैसी क्षमताएं भी हैं.
आप BlueStacks एम्युलेटर को यहां से डाउनलोड कर सकते हैं.
Android x86
कुछ प्रोग्राम्स को सही तरीके से काम करने के लिए दूसरे ऐप्लिकेशन का सपोर्ट चाहिए होता है. और यही बात
Android x86 के साथ भी है. यदि आप इस सॉफ्टवेयर (इसे आप
यहां से डाउनलोड कर सकते हैं) को इस्तेमाल करने का फैसला करते हैं, तो आपको इसके साथ
VirtualBox या इससे मिलते-जुलते किसी दूसरे सॉफ्टवेयर (VMWare, QEMU, Parallels आदि) का प्रयोग करना पड़ेगा. Android x86 एक एम्युलेटर से कहीं अधिक एक एडॉप्टर है. इसी की मदद से आप पीसी पर एंड्रॉयड को मुख्य ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में में इस्तेमाल कर पाते हैं. इसका प्रयोग VirtualBox जैसे दूसरे प्रोग्राम के साथ इस्तेमाल कर आप
एंड्रॉयड ऐप के लिए Android x86 का इस्तेमाल कर सकते हैं, वो भी अपने पीसी के ऑपरेटिंग सिस्टम को बिना परेशान ये साइडलाइन किए.
Android x86 की खूबियों की बात करें, तो हमें इसके हाई लेवल डेवलपमेंट का जिक्र करना भूलना नहीं चाहिए. ये उन कुछ खास टूल्स में से है, जो पीसी पर इथरनेट के साथ वाईफाई कनेक्शन को एम्युलेट करता है. इससे इसकी ऐप के साथ कम्पैटीब्लिटी बेहतर होती है और ये वैकल्पिक टास्कबार सहित कई तरह के ऑप्शन भी ऑफर करता है.
Genymotion
Genymotion तकनीकी तौर पर ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है, लेकिन इसके इंस्टॉलेशन पैकेज में
VirtualBox शामिल है. और इस कॉम्बिनेशन से यूजर्स को
स्मार्टफोन पर ये जैसा दिखता है, बिलकुल उसी तरह से एंड्रॉयड को एम्युलेट करने का मौका देता है. और इसकी यही खूबी कई एंड्रॉयड ऐप डेवेलपर्स का पसंदीदा एम्युलेटर बनाती है.
Genymotion की दूसरी खूबियों में,
यूजर्स एम्युलेट करने के लिए अलग अलग फोन मॉडल्स चुन सकते हैं. यदि आप भी इस एम्युलेटर को ट्राई करना चाहते हैं, तो इसे
यहां से डाउनलोड कर सकते हैं.
Image: © Dean Drobot - 123RF.com