मदरबोर्ड की सेटिंग बदलने के लिए, BIOS (बायोस) यानि कंप्यूटर के बेसिक इनपुट/आउटपुट सिस्टम में एक इंटरफेस, को सेटअप करें. इसको बहुत ही सावधानी से बदलना होता है.
आपके कंप्यूटर मॉडल को देखते हुए, आप अपने BIOS सेटअप मेनू को कैसे एक्सेस करते हैं वो तरीका अलग होगा. हम यहां आमतौर पर सबसे अधिक उपयोग आने वाले मॉडल और इस प्रक्रिया के लिए प्रयोग में आने वाले एक्सेस बटनों की लिस्ट दे रहे हैं. सबसे पहले अपने पीसी को रीस्टार्ट करें. स्क्रीन पर मेमोरी काउंट, बटन के नाम के साथ सेटअप पासवर्ड आएगा.
Delete बटन या
Del दबाएं या,
F2 या,
Ctrl + Alt + Esc या,
F1 बटन या,
F10 बटन या,
Ctrl + Alt + S बटन दबाएं.
दरअसल जैसा आपके मदरबोर्ड का मॉडल होगा वैसे ही अलग अलग की को इस्तेमाल किया जाएगा. यदि आपकी स्क्रीन पर कोई सूचना ना आए तो ये जरूरी है कि आप अपने मदरबोर्ड के डॉक्यूमेंटेशन को देखें.
एक बार बटन का नाम सोच लिए जाने के बाद, अपने पीसी को रीस्टार्ट करें और जब स्टार्टिंग शुरू हो जाए तो इसे दबाएं. सेटअप ओपन हो जाएगा.
यदि आपने कोई पासवर्ड दिया है और आप उसे भूल गए हैं तो मदरबोर्ड पर लगी चपटी बैटरी को कम से कम 2 मिनट के लिए हटा दें. दो मिनट के बाद, बैटरी को रिप्लेस करें और पीसी को रीस्टार्ट करें. अभी भी आपको BIOS सेटिंग को रीस्टोर करना बाकी है (यदि आप शुरुआत कर रहे हैं, तो ये मुश्किल हो सकता है).
Photo: © ridjam - Shutterstock.com