USB ke liye best free antivirus

समय के साथ हम जागरूक हो चुके हैं कि कोई कंप्यूटर वायरस वाले यूएसबी स्टिक के जरिए कितनी आसानी से इंफेक्ट किया जा सकता है. एक वायरस या दूसरे किसी खतरनाक सॉफ्टवेयर या मालवेयर वाला USB स्टिक यानी Pendrive हमारी निजी और वित्तीय जानकारियों के लिए खतरा बन सकता है. यही नहीं इसका फायदा उठा कर कोई बाहरी व्यक्ति हमारे कंप्यूटर को ब्लॉक कर सकता है. आप ऐसी परिस्थितियों से बच सकें, इसलिए हम आज इस ट्यूटोरियल में कुछ फ्री एंटीवायरस के बारे में बताएंगे. ये एंटीवायरस आपके यूएसबी की, और इस तरह आपके उस कंप्यूटर की जिसमें ये इंसर्ट किया जाता है, रक्षा करेंगे.

Amir Antivirus

ये एक Antivirus और पोर्टेबल क्लीनर है. मालवेयर के मामलों में ये पारंगत है, जो यूएसबी स्टिक के जरिए फैलते हैं. ऐसे कई वायरस हैं जो फाइलों को आपके फ्लैश ड्राइव पर छिपा देते हैं, उनके ऐट्रीब्यूट बदल देते हैं, या हानि पहुंचाने वाले शॉर्टकट्स क्रिएट करते हैं. Amir आपके पीसी को इन खतरों से बचाने के लिए आपके यूएसबी ड्राइव को स्कैन, वैक्सिनेट और क्लीन करता है. इसके लिए किसी तरह के इंस्टॉलेशन की जरूरत नहीं है और ये 5 भाषाओं में उपलब्ध है. आप इसे यहां से डाउनलोड कर सकते हैं, और इसके बारे में ज्यादा जानकारी भी पा सकते हैं.

Free AVG Antivirus

आपके कंप्यूटर के लिए अच्छे, जाने-माने एंटीवायरस की खोज में हम आपके लिए अगला और फ्री AVG AntiVirus लाए हैं. जब आप वायरस की पहचान करने, उन्हें ब्लॉक करने और हटाने के लिए इस एंटीवायरस को कंप्यूटर से कनेक्ट करते हैं तो ये आपके यूएसबी मेमोरी स्टिक को मैनुअल तरीके से स्कैन करता है. फ्री एवीजी एंटीवायरस का सबसे बड़ा फायदा ये है कि ये निश्चित समयावधि पर अपने आप अपडेट होता रहता है. इसके लिए, आपको बस इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ेगी. ये विडोज और मैक कंप्यूटर के लिए उपलब्ध है. इस एंटीवायरस के बारे में अधिक जानने और इसे डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

Bitdefender Antivirus Free Edition

एक एंटीमालवेयर सॉल्यूशन, किसी एंटीवायरस से अधिक कारगर होता है. इसका डिफेंस सिस्टम ज्यादा एडवांस होता है. बिट्डिफेंडर एंटीवायरस फ्री एडिशन आपके कंप्यूटर और यूएसबी दोनों पर मौजूद संक्रमित फाइलों और खतरों की पहचान करता है और उन्हें ब्लॉक कर देता है. इससे आप जो फाइलें शेयर करते हैं, कैरी करते हैं वो मालवेयर से मुक्त हो जाती हैं. यहां, आपको अपना फ्लैश ड्राइव इंसर्ट करते हुए इसे मैनुअल तरीके से स्कैन जरूर कीजिए. अगर आपको इस मामले में अधिक जानकारी चाहिए तो इस लिंक को फॉलो करें. आप इसे विंडोज के लिए डाउनलोड कर सकते हैं. मैक के लिए इसे यहां से डाउनलोड करें.

360 Total Security Essential

ये उन कुछ फ्री एंटीवायरस प्रोग्राम्स में से एक है जो आपके कंप्यूटर में इंसर्ट किए जाने के बााद, आपके फ्लैश ड्राइव को ऑटोमैटिक स्कैन करता है. 360 Total Security Essential खराब फाइलों, वायरस और सिस्टम पर होने वाले दूसरे तरह के सेक्योरिटी खतरों की पहचान करता है. इसके बाद आप इसे हटा भी सकते हैं. यदि इस प्रोग्राम के बारे में और जानकारी चाहते हैं या विंडो के लिए इस प्रोग्राम को यहां से डाउनलोड किया जा सकता है, फ्री में.

USB Show

हालांकि इसे पूरी तरह से एंटीवायरस नहीं कह सकते, यूएसबी शो हमारे सलेक्शन का हिस्सा है. ये किसी दूसरे एंटीवायरस का, जिसका इस्तेमाल आप अपने यूएसबी मेमोरी के लिए करते हैं, जरूरी है. आपका यूएसबी की संक्रमित है, या नहीं इसकी एक पहचान ये हैं कि आपकी कुछ फाइलें गायब हो जाती है. ऐसे में आपकी मदद के लिए USB Show है. इसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर और अपने रिमूवेबल ड्राइव दोनों पर खोज सकते हैं. USB Show को अधिक जानने और विंडोज के लिए डाउनलोड करने के लिए यहां जाएं.

Photo: © Antonio Guillem - 123RF.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "USB Pandrive के लिए Free Antivirus" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.