Coronavirus (NOVEL COVID 19) Emergency Helpline Numbers: कोरोना वायरस

Coronavirus Emergency Helpline Number: NOVEL COVID 19 के मरीजों में उसके लक्षण दिखने में 14 दिन तक का समय लग जाता है. इसीलिए भारत में यूरोप से आने वाले सभी लोगों को सीधे 15 दिन तक घर में अकेले रहने की सलाह दी जा रही है. कभी-कभी तोह आस पास के लोगों से वायरस फैलने का खतरा होता है. ऐसी स्थिति में यह जरुरी है कि आपके पास भारत सरकार द्वारा जारी Coronavirus Helpline का नंबर हो.

Coronavirus Helpine Number: विदेश मंत्रालय डेस्क

भारत में विदेश मंत्रालय ने COVID-19 से जुडी जानकारी के लिए एक Control Centre शुरू किया है. इसके Control Room का टोल फ्री नंबर है: 1800118797, इसके अलावा आप 011- 23012113, 011- 23014104 और 011- 23017905 पर भी कॉल करके जानकारी पा सकते हैं.

विदेश मंत्रालय ने एक फैक्स नंबर भी शुरू किया है जिस पर जानकारी भेजी जा सकती है: +91- 011-23018158. आप covid19@mea.gov.in पर ईमेल भी कर सकते हैं. यह असल में उन लोगों के लिए है जो देश से बाहर कहीं फंसे हैं या जिनके अपने कही बाहर फंस गए हैं और देश वापस नहीं आ पा रहे.

NOVAL COVID-19 Helpline Number स्वास्थ्य विभाग

अगर आपको या किसी जानने वाले को कोरोना से जुड़े कोई भी लक्षण दिखें तो आप 011-23978046 पर कॉल कर सकते हैं. यह Central Helpline Number हैं. स्वास्थ्य विभाग ने एक टोल फ्री नंबर भी लॉन्च किया है:1075. यह दोनों ही नंबर पूरे देश में कहीं से भी मिलाये जा सकते हैं. ईमेल पर जानकारी देने या पाने के लिए ncov2019@gov.in पर मैसेज भेजें.

NOVAL Coronavirus Helpline Number: राज्यनुसार स्वास्थ्य विभाग के नंबर

Coronavirus Helpline Number: राज्य

आंध्र प्रदेश:          0866-2410978
अरुणाचल प्रदेश: 9436055743
असम: 6913347770
हरियाणा: 8558893911
केरल: 0471-2552056
मध्य प्रदेश: 0755-2527177
महाराष्ट्र: 020-26127394
मणिपुर: 3852411668
मेघालय: 108
मिजोरम: 102
नागालैंड: 7005539653
ओडिशा: 9439994859
राजस्थान: 0141-2225624
तमिलनाडू: 044-29510500
त्रिपुरा: 0381-2315879
उत्तर प्रदेश: 18001805145
पश्चिम बंगाल: 1800313444222, 03323412600,

बिहार, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, पंजाब, सिक्किम, तेलंगाना, उत्तराखंड, कर्णाटक और छत्तीसगढ़ के लोग 104 पर कॉल कर सकते हैं.

Coronavirus Helpline Number: केंद शाशित प्रदेश (UT)

अंडमान निकोबार आइलैंड: 03192-232102
चंडीगढ़: 09779558282
दिल्ली: 011-22307145
जम्मू और कश्मीर 01912520982, 0194-2440283
लदाख 01982256462

लक्श्वदीप, पुदुचेरी, दादर और नगर हेवली एवं दमन और दिउ में रहने वाले 104 पर कॉल करें.

Photo: CRSHELARE - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Coronavirus (NOVEL COVID 19) Emergency Helpline Numbers: कोरोना वायरस " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.