Instagram stories mein link kaise dalen

इंस्टाग्राम स्टोरीज में आपको ढेर सारे फंक्शन मिलते हैं. यहां बाहरी कंटेन्ट तक ले जाने वाले लिंक भी इंसर्ट किए जा सकते हैं. कई कंपनियां और आर्टिस्ट अपनी वेबसाइट पर अपना सेल और ट्रैफिक बढ़ाने के लिए इस रणनीति को अपनाते हैं, अपने काम का प्रचार करते हैं.

फिलहाल ये फीचर केवल वेरीफाइड अकाउंट के लिए ही उपलब्ध है. सेलिब्रिटीज, ब्रांड या दूसरे वैसे प्रोफाइल वाले इसका इस्तेमाल करते हैं, जिनके कम से कम 10 हजार फॉलोवर्स हैं. हालांकि, ऐसा लग रहा है कि इंस्टाग्राम धीरे धीरे ये फीचर दूसरे यूजर्स के लिए भी लाने वाला है.

स्टोरीज में लिंक कैसे इंसर्ट करें

1) हमेशा की तरह स्टोरी क्रिएट करें (सबसे ऊपर बायें कोने में मौजूद कैमरा आइकन क्लिक करें). फोटो या वीडियो लें, या अपनी फोन गैलरी से पहले की कोई पिक सलेक्ट करें. टॉप पर आपको एक चेन का आइकन दिखेगा. इसे क्लिक करें.

2) अगली स्क्रीन पर, आप जिसे शेयर करना चाहते हैं, उस URL को पेस्ट करें, या टाइप करें. फिर अपनी स्टोरी को कंफर्म करें और क्रिएट करना जारी रखें. एक बार इसे पब्लिश करने के बाद, व्यूवर्स स्क्रीन को ऊपर की ओर स्वाइप करके लिंक किए गए वेबपेज पर जा सकते हैं.

मैं लिंक नहीं डाल पा रहा, क्या करुं?

यदि आपने ऊपर बताया गया तरीका आजमा लिया और फिर भी लिंक ऐड करने वाला ऑप्शन आपको नहीं दिख रहा है तो दो बातें की जा सकती हैं: अपने अकाउंट के वेरिफिकेशन की रिक्वेस्ट करें या अपने प्रोफाइल में लिंक ऐड करें. इसके लिए:

1) अपने प्रोफाइल को एक्सेस करें और Edit profile को क्लिक करे.

2) आप जिस लिंक को अपनी प्रोफाइल में दिखाना चाहते हैं, उसके साथ के वेबसाइट सेक्शन को कम्पलीट करें. इसके बाद सबसे ऊपर दाहिनी ओर मौजूद ब्लू टिक पर क्लिक करके इसे कंफर्म करें.

अब, जो भी आपकी प्रफाइल पर आएगा, उसे वो लिंक दिखाई देगा और वो मौजूद पेज को सीधा एक्सेस करने के लिए इस पर क्लिक भी कर सकता है. विजिट बढ़ाने के लिए, अपने पब्लिकेशंस और स्टोरीज के साथ रहना मत भूलिए, साथ में "link in bio", "link in profile", या जिसे आप सबसे सही समझते हैं उसे क्लिक करना याद रखिए.Foto: © Natee Meepian - 123RF.com

यह भी पढ़ें
  • How to share link on instagram story
  • How to add link in instagram story - सर्वश्रेष्ठ जवाब
  • How to share link in instagram story - सर्वश्रेष्ठ जवाब
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Instagram स्टोरीज में लिंक कैसे ऐड करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें