जब आप Netflix में साइन-अप करते हैं और होम स्क्रीन पर कोई टाइटिल देखने लगते हैं, तभी वो ऑटो-प्ले होने लगता है. इससे कई नेटफ्लिक्स यूजर परेशान थे. पर अब कंपनी ने ऑटोप्ले ऑफ करने का ऑप्शन दे दिया है. अब आप जब चाहें अपनी सेटिंग बदलकर इस फीचर को अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं.
आज हम इस गाइड में शॉर्टकट तरीके से बताएंगे कि आप कैसे ऑटोप्ले फीचर को बंद कर सकते हैं, और साथ ही कैसे अगले एपिसोड सेटिंग का भी ऑटोप्ले बंद कर सकते हैं.
नेटफ्लिक्स टाइटिल्स को ब्राउज करते वक्त ऑटो-प्ले को रोकने के लिए आपको सबसे पहले अपने वेब ब्राउजर की मदद से नेटफ्लिक्स में लॉग-इन करना होगा. आप ये काम टीवी पर मौजूद ऐप या स्ट्रीमिंग डिवाइस से नहीं कर सकते. आइए जानते हैं, कैसे?
ध्यान रखें: आप एक बार में एक से अधिक प्रोफाइल की सेटिंग नहीं बदल सकते हैं. आपको इसे अलग अलग करना होगा.
आप जब यहां हैं, चाहें तो 'Autoplay next episode in a series on all devices' ऑप्शन को भी बदल सकते हैं.
अगली बार जब आप अपने टीवी, या किसी दूसरे डिवाइस पर लॉग-इन करेंगे तो ये अपने आप इफेक्ट में जाएंगे.
Photo: © Thibault - unsplash.com