Music download karnewale best app

आजकल कौन नहीं चाहता कि उनके फोन में अच्छे-अच्छे गाने और म्यूजिक हो? इन दिनों कई लोग Spotify, JioSaavn, YouTube और Gaana जैसी म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस का इस्तेमाल करने लगे हैं. इससे पहले हमने आपको पांच बेस्ट ऑनलाइन म्यूजिक ऐप के बारे में बताया था. हालांकि आपको ये आउटडेटेड लग सकते हैं, लेकिन कुछ लोग आज भी ऐसे हैं जो सीधा सेल फोन में ही गाने डाउनलोड करना पसंद करते हैं. इससे फायदा ये होता है कि आप ऑफलाइन हों, तब भी म्यूजिक सुन सकते हैं. सुनने के अलावा इन्हें आप स्टोर कर सकते हैं और इनकी फाइल्स को दूसरे डिवाइसेज में ट्रांसफर कर सकते हैं.

हम यहां कुछ ऐप्लिकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं. इन ऐप्लिकेशन की मदद से आप म्यूजिक को Mp3 में डाउनलोड कर सकते हैं. Mp3 एक बेहतरीन ऑडियो फॉरमैट है जो कम जगह लेता है.

एंड्रॉयड के लिए MP3 Music Downloader

जैसा कि नाम से ही जाहिर है, Mp3 Music Downloader एक ऐसा ऐप्लिकेशन है जो म्यूजिक को Mp3 फॉरमैट में डाउनलोड करता है. ये फ्री है और इससे 10 लाख से भी अधिक तरह के गाने तेजी से डाउनलोड किये जा सकते हैं. इसमें प्लेलिस्ट क्रिएट करना आसान है, इसे आप बाद में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से जब मन करे सुन सकते हैं. इनकी सर्विस केवल पर्सनल रूप से उपलब्ध है, कमर्शियल रूप में आप इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते:

ऐप केवल एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए उपल्ध है. लेकिन इसका वेब वर्जन भी है जिससे म्यूजिक को आप कंप्यूटर में डाउनलोड कर सुन सकते हैं.

एंड्रॉयड के लिए Free MP3 Download

Free Mp3 Downloads से आप उस गाने के डेटाबेस को एक्सेस कर सकते हैं जिसे आप सुन सकते हैं और अपने फोन में Mp3 फॉरमैट में डाउनलोड कर सकते हैं. ये भी एंड्रॉयड फोन के लिए ही है. इसमें सर्च इंजन भी है जिससे आप जेनर, आर्टिस्ट या सॉग टाइटिल के मुताबिक फिल्टर कर सकते हैं. प्लेयर और डाउनलोड सिस्टम दोनों सहज और यूजर फ्रेंडली हैं:

iOS के लिए म्यूजिक डाउनलोडर और प्लेयर

Music Downloader & Player एक ऐप है जो iPhone और iPad पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. ये पूरी तरह फ्री है और पहले वाले की तरह इसमें म्यूजिक सर्च, प्लेबैक और डाउनलोड सर्विस है जिससे आप गानों को फोन में Mp3 फॉरमैट में सेव कर सकते हैं. पहले वाले से उलट, इस ऐप्लिकेशन में एक आकर्षक इंटरफेस है जो थोड़ा-बहुत Spotify से मिलता भी है:

iOS और Android के लिए Napster

Napster एक दूसरा लोकप्रिय स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म है. इसका फ्री वर्जन और कई लेवल का सब्सक्रिप्शन मौजूद है. म्यूजिक सर्च करने और लिस्ट क्रिएट करने के अलावा इसमें प्लेलिस्ट को सेव करना और उन्हें ऑफलाइन उपलब्ध करना संभव है. इसमें आपको इंटरनेशनल म्यूजिक ही मिलेगा. ये iOS और Android दोनों पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है:

iOS और Android के लिए Jamendo Music

Jamendo का म्यूजिक वर्जन और रेडियो वर्जन है. पहला गाने के लिए और दूसरा रेडियो स्टेशन के लिए है. Napster की तरह, Jamendo भी ऑनलाइन प्लेबैक प्लेटफार्म के रूप में काम करता है. इसमें आप प्लेलिस्ट क्रिएट और डाउनलोड कर सकते हैं और उन्हें बाद में ऑफलाइन देख सकते हैं. इसमें आपको इंटरनेशनल म्यूजिक ही मिलेगा.

आप Jamendo को iOS पर यहां और Android पर से डाउनलोड कर सकते हैं. ये एक तरह का म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस भी है, जो अपने वेब वर्जन के कारण काफी चर्चा में है. वेब वर्जन से आप गाना या डिस्क को Mp3 में डाउनलोड कर सकते हैं. इसे पर्सनल और दूसरा कमर्शियल इस्तेमाल किया जा सकता है:

Photo: © lordn - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Music Download करने वाले Best Apps हैं" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.