TikTok Videos download kaise karein

<bold>TikTok पर आप दूसरे यूजर्स के Videos Download कर सकते हैं</bold>. यहां तक कि यदि आपका इस प्लेटफार्म पर कोई अकाउंट नहीं है, और क्रिएटर ने डाउनलोड का ऑप्शन ब्लॉक कर रखा है, तो भी आप अपनी पसंद का TikTok Video Download कर सकते हैं. यदि आप भी TikTok Video Download करना या अपने वीडियो को प्रोटेक्ट करना चाहते हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में इसका तरीका बताएंगे.

अपने मोबाइल पर TikTok Video Download कैसे करें

सबसे पहले तो उस वीडियो को ढूंढ निकालिए जो आपको TikTok पर बहुत पसंद आया है. एक बार वीडियो मिल जाए तो स्क्रीन के बीचों-बीच क्लिक कीजिए. ऐसा करने से आपको सामने एक मेनू ओपन होगा, उसमें Save video ऑप्शन मिलेगा. इसे Select कीजिए और वीडियो के डाउनलोड होने का इंतजार कीजिए:

यूजर ने डाउनलोड ब्लॉक किया हो, तो कैसे TikTok Video Download करें

कई बार ऐसा होता है कि आपको जो टिकटॉक वीडियो अच्छा लगे, क्रिएटर ने उसका डाउनलोड ब्लॉक कर रखा हो. ऐसे में जब आप स्क्रीन के सेंटर में प्रेस करते हैं तो आपको Save वीडियो ऑप्शन नहीं दिखेगा.

सौभाग्य से, इस परेशानी का एक खास हल है. एंड्रॉयड और ऐप्प दोनों के पास ऐसे एक्सटर्नल ऐप्लिकेशंस हैं जिसकी मदद से आप ब्लॉक वीडियो को भी डाउनलोड कर सकते हैं.

यदि आपके पास एंड्रॉयड फोन है, तो आप टिकटॉक से फ्री में Video Downloader ऐप खरीद सकते हैं. ये गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है.

यदि आपके पास iPhone है तो आपको iOS 12 और उसके बाद के वर्जन में शामिल Shortcuts ऑप्शन में TikTok downloader नाम का शॉटकट मिलेगा. इसकी मदद से आप ब्लॉक किए हुए वीडियो भी डाउनलोड कर सकेंगे:

बेकार के डाउनलोड से अपने वीडियोज की सुरक्षा कैसे करें

जैसा कि आप भी देख सकते हैं, यूजर्स की इजाजत के बिना भी वीडियोज डाउनलोड करना बहुत आसान है. लेकिन क्या ही अच्छा हो कि आप इन चालाकियों से अपने टिकटॉक वीडियोज को बचा सकें.

दुर्भाग्य से, ऐसा कोई जरिया नहीं कि आपके वीडियोज को डाउनलोड होने से बचाया जा सके, यदि आपका प्रोफाइल पब्लिक है तो. इसलिए हम सुझाव देंगे कि यदि आप अपने पब्लिकेशंस को बचा कर रखना चाहते हैं तो अपने अकाउंट को प्राइवेट रखिए. इस तरह, आपके वीडियोज को केवल वही देख सकेंगे जिन्हें आप चाहते हैं. इसके लिए ऐप्लिकेशन में जाइए. फिर Settings में जाकर अपने प्राइवेसी लेवल को बदल लें. यदि आप भी नहीं चाहते कि कोई आपका वीडियोज देखे, तो Allow others to find me. ऑप्शन को डिसेबल कर दीजिए.

Photo: 123RF.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "TikTok Videos Download कैसे करें " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें