Spam se Google Calendar ko kaise protect karein

साल 2019 की गर्मियों में कई Google Calanders Users Spam and Fishing Attack का सामना करना पड़ा. यूजर्स के मुताबिक उनके कैलेंडर में स्मार्टफोन या फैशन इवेंट्स के लिए विज्ञापन जैसे कुछ असामान्य अप्वाइंटमेंट पाए गए. आज हम इस प्रैक्टिकल टिप में बताएंगे कि आप कैसे इस तरह की एंट्रीज को हटा सकते हैं और साथ ही, भविष्य में होने वाले स्पैम कंटेन्ट से निपट सकते हैं.

Google Calander में Automatic Invitation Manager करें

सबसे पहले तो Google Calendar को स्टार्ट करें और अपने जीमेल लॉग-इन डिटेल के साथ इसमें लॉग-इन करें. अब सबसे ऊपर दाहिने कोने पर बने gear आइकन को क्लिक करें और फिर Settings को सलेक्ट करें:

अब बायीं ओर दिए गए Appointment सेटिंग्स को क्लिक करें:

Under Automatic invitations for guests में No only show invitations to which I replied सलेक्ट करें:

आप इस प्रक्रिया की मदद से उन सारे स्पैम अप्वाइंटमेंट से बच सकते हैं जो आपके कैलेंडर में दिखाई दे रहे थे.

जीमेल में ऑटोमैटिक इनविटेशन को मैनेज करें

स्पैम इवेंट्स आपके जीमेल के जरिए भी गूगल कैलेंडर में पहुंच सकता है. इसलिए इसका भी ध्यान रखना होगा.

तो सबसे पहले Google calendar का अप्वाइंटमेंट सेटिंग ओपन करें. अब Appointments from Gmail में जाइए और Automatically add appointments from Gmail to my calendar से चेकमार्क हटा दीजिए:

OK क्लिक करते हुए डिस्पले मैसेज की पुष्टि करें :

Foto: © dennizn - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Google Calendar को Spam से कैसे बचाएं" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.