हर बार जब भी आप अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर गेम खलते हैं, प्रोग्रेस, स्कोर और आपके यूजर प्रोफाइल सहित आपके सभी गेम डाटा अपने आप सेव और रिकॉर्ड होता रहता हैं. लेकिन यदि आप अपने गेम प्रोसेस को डिलीट करना चाहते हैं तो आपके एप्लीकेशनंस को रीसेट करने का सबसे तेज तरीका हम आपको बताएंगे.
अपने होम स्क्रीन को स्टार्ट करें, और Settings > More > Application Manager पर जाएं:
अपने पसंद का गेम चुनें और अपने इन्फॉरमेशन को डिलीट करने के लिए Clear data विकल्प पर टैप करें.
Image: © tanuha2001 - Shutterstock.com