आपके कंप्यूटर को किसी भी तरह के नुकसान से बचाने के लिए Google Chrome की सेफ नेविगेशन तकनीक कई तरह से काम करती है. ये मालवेयर और गैरजरूरी, असामान्य या गड़बड़ साइटों के ऑटोमैटिक डाउनलोड को ब्लॉक कर देती है.
यदि आप निश्चिंत हैं कि आप जिस प्रोग्राम को डाउनलोड करना चाहते हैं, वो आपकी डिवाइस के लिए सेफ है, तो आपका डाउनलोड बीच में रोका ना जाए इसके लिए ब्राउजर सेटिंग में जाकर चेंजेज कर सकते हैं.
स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाहिनी ओर Google Chrome के मेनू को ओपन कीजिए. अब वहां दिए गए Settings को सलेक्ट करें. इसके बाद पेज पर नीचे की ओर स्क्रॉल करें और वहां मौजूद Advanced Settings को क्लिक करें. प्राइवेसी सेक्शन में Get protection for yourself and your device against dangerous websites ऑप्शन होगा. इसे अनचेक कर दें. प्रोग्राम को फिर से डाउनलोड करें. इस बार गूगल क्रोम आपको वार्निंग तो देगा, लेकिन वो आपके डाउनलोड को रोकेगा नहीं.
Photo: © 123RF