Multimedia Management Software

ईमेज मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर आपकी तस्वीरों को आप जिस तरह चाहें, उस तरह से रखता है. ऐसे कई सॉफ्टवेयर हैं. इनमें से महत्वपूर्ण के बारे में हम यहां बताने वाले हैं.

काम के ईमेज मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर

ईमेज मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर की मदद से आप बेहद सरल तरीके से अपनी हजारों तस्वीरों को व्यवस्थित रख सकते हैं, उनका एलबम बना सकते हैं. इस फ्री और डेडिकेटेड फोटो ऑर्गनाइजर सॉफ्टवेयर को चुनने के लिए स्पीड ऑफ एक्जेक्यूशन, सिम्पलीसिटी ऑफ यूज और कॉम्पलेमेंट्री फीचर्स जैसी खूबियों आपको मिलेंगी.

मल्टीमीडिया मैनेजमेंट में शामिल हैं:

  • थंबनेल्स के रूप में ईमेज डिस्पले,
  • फोटो एलबम मैनेजिंग,
  • ऑडियो फाइल्स प्लेबैक
  • वीडियो विजुअलाइजेशन
  • पॉसिबल ऑपरचुनिटी एनेक्सिंग और इन फाइलों की एडिटिंग
  • स्लाइड शोज तैयार करना

जाने-माने ACDSee को आप भूल जाइए. ये जरूरत पड़ने पर काफी हेवी हो सकता है. इससे भी ज्यादा, कि इसके लिए पैसे देने पड़ते हैं. लेकिन अब जो सॉल्यूशन आपके सामने है, वो फ्री है ;-)

सॉफ्टवेयर, एन्नोटेशन दिए जाने के अलावा, Windows वर्ल्ड से संबंधित हैं.
ये हैं, Windows, GNU Linux, MacOS X, FreeBSD, OpenBSD, NetBSD, Irix mips, Solaris (Sparc और x86), HP-UX, AIX

Xnview

विस्तार में महत्व, तस्वीरों को थोड़े बदलाव सहित सीधा XnView के साथ बदला जा सकता है. आप रिकॉर्ड क्रॉप, रीसाइजिंग, आर्टिस्टिक फिल्टर्स, कलर को रोटेट करना और बदलना, ब्राइटेनस, रीनेमिंग और बैच प्रोसेसिंग जैसे काम कर सकते हैं.
Xnview: xnview को डाउनलोड करें.

SlowView

बेहद तेज और दमदार SlowViev सॉफ्टवेयर की मदद से आप तस्वीरों को बेहद सरल तरीके से एडिट (क्रॉपिंग, स्केलिंग, कलर एडजस्टमेंट, रोटेशन, ब्लर या रीइंफोर्समेंट) कर सकते हैं.
SlowView : slowview डाउनलोड करें.

Irfanview

सपोर्टिंग प्लगइन्स (MP3 और Shockwave को प्ले करना हो तो) भी बेहद काम का सॉफ्टवेयर है. ये अपने आप में मुकम्मल और लाइटवेट सॉफ्टवेयर है. हालांकि इसमें एक गड़बड़ी है, वो ये कि इसका इंटरफेस जरा कन्फ्यूजिंग है. और खासियत ये हैं कि ईमेजेज से जुड़े सिम्पल (स्लाइडशो रेन्नूमेज, बैच कन्वर्जन, क्रॉपिंग) काम बेहद जल्दी और आसानी से करता है.
Irfanview: irfanview को डाउनलोड करें.

FastStone Image Viewer

कौन सा सॉफ्टवेयर फॉलो करें: इनमें से कोई भी सॉफ्टवेयर अपने आप में पूरा नहीं है. किसी में पर्सनल सेटिंग तो है पर वो रिजिड है. फिर भी तस्वीरों में (रीसाइजिंग, क्रॉपिंग, फिल्टर्स, रेड आई, ब्राइटनेस, कन्ट्रस्ट, प्रोसेसिंग) जैसे बदलाव संभव है.
FastStone ईमेज व्यूअर: portable डाउनलोड करें.

Picasa

ये जिन फाइलों को स्वीकार करता है, उनके प्रकार हैं: GIF, JPG, TIF, PSD, PNG, BMP, RAW, AVI, MPG, WMV, ASF, MOV
इसकी कुछ खूबियां: क्रॉपिंग, रेड आई, रोटेट, कन्ट्रास्ट, कलर, सिंगल फिल्टर सेपिया टोन्स, ब्लैक एंड व्हाइट, स्लाइडशो, विजुअल एलबम, बैकअप सिस्टम, लिजेंड्स सिस्टम (IPTC), EXIF डिस्पले.
सामान्य और बढ़िया ग्रिप.
Picasa: picasa को डाउनलोड करें.

Photo: © Aditya Chinchure - Unsplash.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "मल्टीमीडिया मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.