फेसबुक पर अपने दोस्तों से लगातार कनेक्ट रहने के लिए वॉयस और वीडियो कॉल्स जैसे कई फीचर्स का उपयोग करते हैं. ये बिना किसी थर्ड पार्टी ब्राउजर प्लगइन या प्रोग्राम के डाउनलोड किया जा सकता है. इसके लिए बस आपको अपना फेसबुक अकाउंट लॉग-इन करना होगा. दोस्त को चुनना होगा और चैट शुरू कर देना होगा.
आप फेसबुक अकाउंट में अपने पसंदीदा वेब ब्राउजर (गूगल क्रोम, फायरफॉक्स या ओपरा, सफारी) के साथ साइन-इन करें, चैट खोलें और जिनसे बात करनी है उस कॉन्टैक्ट को सलेक्ट करें, फिर फोन/कैमरा आइकन पर कॉल शुरू करने के लिए क्लिक करें:
अक्सर जब आप ऑफिस या किसी अन्य जरूरी काम मे हों और आपके दोस्त बार-बार वीडियो कॉल करते हैं तो यह निश्चित तौर पर परेशान करता है. ऐसी अनचाही कॉल से बचने के लिए हमारे पास एक अच्छा आइडिया है. पहले चैट विंडों को ओपन कीजिए, फिर Cog आइकन (ऑप्शन) को क्लिक कीजिए और फिर Turn off video/voice calls को सलेक्ट करें:
Image: © Facebook.