सेल्फी से WhatsApp Stickers कैसे बनाएं

WhatsApp Stickers की मदद से आप अपनी सेल्फी को स्टिकर में बदलकर उन्हें अपने दोस्तों को भेज सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले ये देखना होगा कि आपका व्हाट्सऐप लेटेस्ट वर्जन में अपडेट किया हुआ हो.

WhatsApp Stickers बनाएं

ये फीचर एंड्रॉइड और iOS यूजर्स दोनों के लिए लॉन्च किया गया है. इसमें 12 डिफॉल्ट व्हाट्सऐप स्टिकर पैक मौजूद है. इसमें आप चाहें तो नए पिक्चर डाउनलोड करके उनका स्टिकर बना सकते हैं:


सबसे पहले तो Google Play स्टोर जाएं और Sticker maker for WhatsApp ऐप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करें. ऐप को फोन में रन करें. अब Create a new sticker pack ऑप्शन को टैप करें:


सामने आपसे स्टिकर पैक का Name और उसके Author का नाम पूछा जाएगा. संबंधित बॉक्स में ये जानकारी डालें:


अब जैसे ही आप नए लिस्ट ऑप्शन को टैप करेंगे आपके सामने कई सारे खाली स्टिकर्स ट्रे सहित नया पेज ओपन होगा:


यहां सबसे पहले स्टिकर पैक आइकन ऐड कीजिए. उसके बाद आप नए कस्टमाइज व्हाट्सऐप स्टिकर ऐड कर सकते हैं. खाली ट्रे को टैप करने पर आपसे पूछा जाएगा कि आप नयी फोटो लेना चाहते हैं या उसे इम्पोर्ट करना चाहते हैं, या अपनी गैलरी से तस्वीर डाउनलोड करना चाहते हैं:


फोटो सलेक्ट करने या नया लेने के बाद ये अलग इमेज एडिटर में अपलोड होगा. ये इमेज एडिटर टूल Sticker maker for WhatsApp ऐप का हिस्सा है. यहां इमेज सलेक्ट करने के बाद अपनी उंगलियों से इमेज को क्रॉप कर सकते हैं.

क्रॉप इमेज को सेव कीजिए. अब आप चाहें तो पैक में और कस्टमाइज स्टिकर ऐड कर सकते हैं. ये सब काम पूरा करने के बाद आपको Publish Sticker Pack option को क्लिक करना होगा:


अब आपसे इन स्टिकर्स को अपने WhatsApp में ऐड करने के लिए कहा जाएगा. इसे ऐक्सेप्ट कीजिए और व्हाट्सऐप की ओर बढ़िए. यहां अब आप इन कस्टमाइज स्टिकर्स को अपने व्हाट्सऐप चैट में भेज सकते हैं.

Image: © prykhodov - 123RF.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "सेल्फी से WhatsApp Stickers कैसे बनाएं" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.