आप अपने Computer या PC में 360° Photos और Videos देखना चाहते हैं. तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप ऐसा कैसे कर सकते हैं. वैसे तो इंटरनेट पर 360° फोटो और वीडियो देखने के लिए कई सॉफ्टवेयर मौजूद हैं. लेकिन इनमें VLC सॉफ्टवेयर सबसे सही है. इसमें आप अपनी पसंद के 360° वीडियो और फोटो बहुत आसानी से Play कर सकते हैं.
आइए जानते हैं कि VLC मीडिया प्लेयर में इसे कैसे चलाते हैं? आपको बता दें कि VLC मीडिया प्लेयर अब 360°फोटो और वीडियो को सपोर्ट करने लगा है. पर ये बात शायद ही किसी को पता है.
तो सबसे पहले अपने VLC Media Player को Update कीजिए. लेकिन यदि आप VLC Media का पहली बार इस्तेमाल करने जा रहें हैं, तो आपको सबसे पहले इसे डाउनलोड करना होगा. डाउनलोड करने के लिए आपको इस लिंक पर जाना होगा.
डाउनलोड करने के बाद आपको इसे अपने Computer या PC में install करने के लिए इसके .EXE पर Double Click करना होगा.
अब VLC Media Player के Language को Select करके OK Button पर Click कीजिए:
आपके सामने इसका Setup Wizard खुलेगा जिसमें आपको Next Button पर Click करना होगा:
इसके बाद इसके License Agreement को Accept करते हुए फिर से Next Button पर Click करें:
अब आपको फिर से एक बार Next Button पर Click करना होगा:
VLC Media Player को Install करने के लिए Install Button पर Click करें:
आपका VLC Media Player Successfully Install होने का मैसेज आएगा. इसके बाद अंत में Finish Button पर Click करें:
अब आप VLC Media Player के Updated Version को Install कर सकते हैं और फिर 360° Photos और Videos को बड़ी ही आसानी से देख सकते हैं.
Image: © iStock