Aquarium Wallpaper for free download kare

वॉलपेपर चुनना अपने Computer Personalization करने का शानदार तरीका है ऐसे हजारों वॉलपेपर हैं जिनमें से अपनी पसंद का एक चुनकर आप उसे अपने कंप्यूटर के लिए डाउनलोड कर लें. ये स्टैटिक और एनीमेटेड दोनों तरह के वॉलपेपर हैं.

आज इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि आप अपने कंप्यूटर के लिए एक्वेरियम वॉलपेपर कैसे चुनें. हम इसके लिए जो सोर्स बताएंगे, यदि आपकी दिलचस्पी हो तो आप वहां से दूसरी तरह के वॉलपेपर्स भी डाउनलोड कर सकते हैं.

अपने वॉलपेपर के लिए सही रेजोल्यूशन का चुनाव करें

इससे पहले कि आप अपने कंप्यूटर के लिए कोई वॉलपेपर डाउनलोड करें, आपको सबसे पहले सही रेजोल्यूशन चुनना होगा. आमतौर पर स्क्रीन जितना बड़ा होता है रेजोल्यूशन उतना ही अधिक होना चाहिए. जैसे कि यदि 17 इंच की स्क्रीन है तो उसके लिए कम से कम रेजोल्यूशन 1024 x 768 पिक्सल होना चाहिए.

गूगल ईमेजेज से एक्वेरियम वॉलपेपर डाउनलोड करें

वॉलपेपर डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका ये है कि इसे सीधा Google Images से डाउनलोड किया जाए. ऐसा करने के लिए Google Images में Aquarium wallpaper लिखकर सर्च कीजिए .

सामने उपलब्ध ऑप्शंस में से कोई एक पसंद कीजिए और उस पर राइट क्लिक कीजिए. अब Save Image As... के सलेक्ट करते हुए फोटो को सेव कर लीजिए:


ईमेज सेव करने के बाद आपका कंप्यूटर कुछ निर्देश देगा. उन निर्देशों को फॉलो करते हुए इसे वॉलपेपर के रूप में सेट कीजिए. अधिक जानकारी के लिए changing your desktop background नाम का हमारा आर्टिकल पढ़िए.

वेबसाइट से एक्वेरियम वॉलपेपर डाउनलोड कीजिए

ऐसी कई वेबसाइटें है जहां से आपको वॉलपेपर मिल सकता है. बहुत हाई क्वालिटी का स्टैटिक वॉलपेपर चाहिए तो Wallpaper Site पर जाना सबसे अच्छा होगा. यदि एनिमेटेड वॉलपेपर चाहिए तो आपको जो चाहिए वो Desktop Hut पर जरूर मिलेगा.

Image: © berlineimpressions - 123RF.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "एक्वेरियम वॉलपेपर फ्री डाउनलोड करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.