एनोटेशन वैसे नन्हें पॉप अप बॉक्स हैं जो यूट्यूब पर देखे जाने वाले कुछ वीडियो में दिखाई देते हैं. क्या आपको ये परेशान करते हैं? यहां हम ये बताएंगे कि एनोटेशन और नोटिफिकेशन को छिपाने के क्या तरीके हैं.
==यूट्यूब पर एनोटेशन पॉप=अप कैसे हटाएं==
एनोटेशन को छिपाने के लिए बस ये करना है कि अपने माउस के कर्सर को रखें और छोटे x बटन को क्लिक करें. आप किसी खास वीडियो के लिए एनोटेशन को बंद भी कर सकते हैं; छोटे Cog आइकन (प्लेबैक मेनू) को क्लिक करें और फिर Annotationस्विच को Off से जोड़े:
यदि आप ये चाहते है कि आप जो भी विडियो देखें उन सबमें एनोटेशन बंद हो तो अपने गूगल अकाउंट से साइन-इन करें और पहले अपने प्रोफाइल बेज पर क्लिक करें. फिर YouTube Settings (कॉग आइकन) को चुनें. अब Playback > Annotation and in-video notification पर जाएं. फिर Show annotation and in-video notification चेकबॉक्स को हटाएंः
Save को क्लिक करें और अब मजे से बिना किसी रुकावट या परेशानी के वीडियो देखें.
Photo: © YouTube.