हममें से अधिकांश लोगों के लिए, व्हाट्सऐप अब भी अपने दोस्तों-प्रियजनों के टच में रहने का पसंदीदा मैसेजिंग ऐप है. दुनिया के सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर अब Group Video Calls भी किया जा सकता है. इस आर्टिकल में, हम आपको बताएंगे कि आप इसे कैसे करें.
इस क्वारेन्टाइन और अलग-थलग पड़ जाने के दौर में, हम सब बाहरी दुनिया से कम्यूनिकेट करने का बेहतर जरिया तलाश कर रहे हैं. हम सब इसे वीडियो के जरिए करना चाहते हैं, ताकि हम उन लोगों को देख भी सकें जिनसे बात कर रहे हैं. इससे हम उनसे ज्यादा और सीधा कनेक्ट महसूस करते हैं. वीडियो कॉल्स लॉकडाउन की बोरियत को दूर करने में सफल हो रहे हैं. इससे <bold>दोस्तों, परिवार वालों या फिर दफ्तर में सहकर्मियों से हमारी बातचीत अधिक पर्सनल और लाइव</bold>, लगती है. नतीजा ये है कि इस ट्रेंड के कारण लोग Messenger, Skype, Meet, Zoom, Facetime, Discord... जैसे अनगिनत माध्यमों से पीसी और फोन या टैबलेट पर ग्रुप वीडियो कॉल कर रहे हैं!
वैसे अपने कई प्रतिद्वंद्वियों के विपरीत, WhatsApp पर वीडियो कॉल में हिस्सा लेने वालों की संख्या 4 तक सीमित रखी गयी है. कंपनी का ये फैसला आपको पहली नजर में कुछ अजीब लग सकता है. लेकिन हकीकत ये है कि इसमें कुछ फायदे छिपे हुए हैं. सबसे पहले तो, वीडियो कॉल में हिस्सा लेने वालों की संख्या जितनी अधिक होगी, आपस की बातचीत को समझना उतना ही मुश्किल होता जाएगा. दूसरे, मोबाइल स्क्रीन का एरिया सीमित होने के कारण बड़ी मीटिंग (और व्हाट्सऐप वैसे भी मुख्य तौर से स्मार्टफोन के लिए मैसेजिंग सर्विस है) के लिए सही नहीं है.
जैसा कि हमने ऊपर बताया, व्हाट्सऐप ग्रुप वीडियो कॉल करने का अकेला जरिया नहीं है. किन्हीं वजहों से आप यदि इससे सहमत नहीं हैं तो व्हाट्सऐप की जगह, इनमें से किसी ऐप को ट्राई करें.
Photo: ©123RF.