इस बार गर्मी छुट्टी में कहीं जा रहे हैं? कहीं पहाड़ों पर या कैलीफोर्निया के तट पर, या जर्मनी के ऑटोबान में. कहीं भी जाइए आपको थोड़े रिसर्च थोड़े प्लान की जरूरत पड़ेगी.
रोमांचक यात्रा की तैयारी है. लेकिन यह सफर बेमजा हो जाएगा यदि आपको सफर में लगने वाला समय पता न हो या आपको सफर के समय को प्लान करना नहीं आता हो. पर परेशान ना हों. क्योंकि सौभाग्य से इंटरनेट पर कई ऐसे टूल्स और साइट्स हैं जिनकी मदद से आप अपने ट्रिप को प्लान कर सकते हैं. हम आपको आपके पसंदीदा ऐप और टूल्स के बारे में बताते हैं. ये आपकी ट्रिप को प्लान करने में मददगार साबित होंगे. हमने इसनें कुछ मैपिंग साइट को भी शामिल किया है. ये आपको रूट यानी रास्ते को प्लान करने और आपकी गाड़ी के ईंधन की खपत पर नजर रखने में मदद करेंगे. इनमें कुछ फन ऐप भी शामिल हैं जो मजेदार डिटूअर्स की ओर ले जाने में आपका मार्गदर्शन करेंगे और आपके रूट के साथ ही साथ आपके लिए बेस्ट फूड भी खोज निकालेंगे.
अगर आप अपने रोड ट्रिप के बजट को लेकर चिंतित हैं तो Travel Math एक बढ़िया वेबसाइट है जो आपके रूट को प्लान करने में मदद करेगी. आपके एक बार रूट से जुड़ी जानकारियां डालने के बाद, वेबसाइट आपके दूसरे विकल्पों को साइट-बाई-साइट तुलनात्मक रूप में पेश करेगी. इससे आप यातायात के बेस्ट साधन, रहने की सुविधा को एक्सेस कर सकेंगे. आपको ये जानकर अचरज होगा कि, हवाई ट्रिप रोड ट्रिप से कहीं अधिक किफायती विकल्प हो सकता है! Travel Math पर और कई दूसरे उपयोगी टूल्स उपलब्ध हैं. जैसे कि करेंसी कनवर्टर, होटल सर्चेज, रेंटल कार सर्चेज:
अब मजेदार काम की बारी आई. एक बार यह तय हो जाने पर कि आपको कहां जाना है, सबसे पहले अपने रोड ट्रिप को प्लान करने के लिए आपको अपने रूट को मैप करना होगा.
क्या आप कुछ खास रोमांच भी चाहते हैं, जो आपके तो Road Trippers एक शानदार साइट है. यह आपको पहले से नियोजित रास्तों का पता लगाने की सुविधा देती है, या खुद अपनी यात्रा का कार्यक्रम बनाने का मौका देती है. बस आप यात्रा जहां से शुरू कर रहे हैं उस जगह का नाम, कहां पहुंचना है उसका नाम और यात्रा की तारीख डालिए. अब सिस्टम आपके मानदंडों के आधार पर एक रास्ते का सुझाव देगा जो आपके लिए सबसे बेहतर होगा. एक बार आपकी यात्रा का कार्यक्रम बन जाए तो रास्ते में आकर्षक प्राकृतिक स्थल, मनोरंजक गतिविधि, कुदरती स्थल, सुझाए गए रेस्तरां और होटल को खोजने के लिए फिल्टर का प्रयोग करें.
इसका मोबाइल एप्लिकेशन एप्पल स्टोर के साथ ही साथ गूगल प्ले पर भी उपलब्ध है:
क्या अमरीका घूमने का इरादा है? यदि हां, तो Visit the USA एक बढ़िया टूल है. यह आपको कार या ट्रेन से सफर को प्लान करने में मदद कर सकता है. यह साइट एक सामान्य इंटरफेस मुहैया करती है जो आपकी यात्रा को गंतव्य से पहुंचने से पहले कई स्टॉप्स पर रुकने में मदद करती है. इस इंटरफेस के अलावा साइट Texas Barbeque Trail, Pacific Coast Highway, या अमरीकियों का पसंदीदा जैसे कि Oregon Trail और (बेशक) मशहूर Route 66 जैसे कई तरह के थीम आधारित रास्तों का सुझाव देती है:
यदि आपको यूरोप घूमना है तो रूट परफेक्ट एक शानदार प्लानिंग साइट है. यह आपके रोड ट्रिप को आसान और मजेदार बनाती है. अपने स्टार्टिंग और एंडिंग जगह को डालिए और ट्रिप को प्लान करना शुरू कीजिए. छुट्टी का प्रकार (रोमांटिक, दोस्त, परिवार, या अकेला), पूरी यात्रा का समय, और ट्रिप का बजट (इकोनॉमी, मॉडरेट या लक्जरी) के लिए अतिरिक्त फिल्टर्स आपकी छुट्टियों के लिए एक बेसलाइन देते हैं जिसे आप बाद में कस्टमाइज कर सकते हैं. एक बार अपना पूरा प्रीफ्रेंस डाल दें फिर साइट अपने आप आपकी यात्रा का कार्यक्रम बताएगा जिसमें रास्ते में आने वाले 'मस्ट सी' शहर और स्थल भी शामिल होंगे. यहां से आप छोटे शहर, कल्चर, फूड, नेचर, समुद्री तट, प्रस्तुत की गई गतिविधि और यहां तक कि नाइट लाइफ के आधार पर आपके प्रीफ्रेंसेज को कस्टमाइज करने का मौका मिल सकता है. यह साइट आपको कई ऐसे शहर या कस्बों की भी जानकारी देगी जो आपके रास्ते में पड़ेंगे. ताकि आपको कोई पसंद हो तो आप वहां की सैर कर सकें:
फ्यूएल इकॉनमी एक ऑनलाइन साइट है जिसे अमरीकी ऊर्जा विभाग चलाता है. आपके कार का मॉडल, यात्रा विवरण, आप किस तरह का ईंधन इस्तेमाल करते हैं जैसी बुनियादी सूचनाओं का इस्तेमाल करने के अलावा यह साइट आपको आपके ट्रिप का आकलन करते हुए यह भी बताती है कि सिटी ड्राइविंग का आपका मनचाहा स्तर कितना हो. यह साइट आपको कार खोजने में भी मदद करती है या यदि आप कीमत और ईंधन की क्षमता के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो यह साइट आपको वह जानकारी भी देती है. Gas Buddy एक अन्य बढ़िया ऑनलाइन टूल है. यह आपके ईंधन की कीमत का आकलन करने में आपकी मदद करता है. यहां तक कि आपके गैस माइलेज को अधिकतम करने के तरीके भी बताता है. कीमत का अनुमान लगाने के लिए यह टूल रूट की जानकारी, गाड़ी की पूरी जानकारी, ईंधन का टैंक में स्टार्टिंग लेवल और गैस की कीमत पर नजर रखती है. यहां तक कि इस साइट पर बिल्ट-इन क्षमता होती है जो आपकी बचत को अधिकतम करने के लिए सारे रास्ते सबसे किफायती गैस स्टेशन की जानकारी देती है.
वेज एक स्मार्टफोन ऐप्लिकेशन है. यह रीयल-टाइम ट्रैफिक पैटर्न, रोड ब्लॉक्स, स्पीड ट्रैप्स और दूसरे पर्यावरणीय कारकों के आधार पर सफर का आदर्श रास्ता निकालती है. कम्युनिटी आधारित ऐप्लिकेशन को आपके एरिया का ड्राइवर लाइव अपडेट करते रहते हैं. मोबाइल ऐप्लिकेशन एप्पल App स्टोर के साथ ही साथ गूगल प्ले पर मिलेंगे.
कोई भी रोड ट्रिप बिना किसी मजे के पूरा नहीं होती. कहीं आप उस जगह की तलाश में तो नहीं जहां अमरीका का बेस्ट बर्गर मिलता है. या फिर इटली में सबसे अच्छा गेलातो. यह सब आपको इंटरनेट से पता चल जाएगा.
Findery एक ऐसा मोबाइल ऐप्लिकेशन है जो यूजर को अपने अनुभव साझा करने का मौका देता है. यूजर्स किसी खास नियत जगह पर अपना 'नोट' लिखकर टांग देते हैं जिसे आगे आने वाला यूजर्स देखते हैं पढ़ते हैं. चाहे यह टिप लोकल हॉटस्पॉट, इलाके के कुछ गुप्त बढ़िया जगह के बारे में हो, या यूजर की कोई खास कहानी हो, Findery दुनिया के आश्चर्यजनक स्थलों और बातों का पता लगाने और उन्हें दूसरे से साझा करने का बेहद शानदार तरीका है.
आगे आपको कई और बढ़िया ऐप मिलेंगे जो आपके रास्ते में अच्छा खाना, शॉपिंग, गतिविधि या लोकल हॉटस्पॉट खोजने में आपकी काफी मदद करेंगे. यह मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए Apple App Store and on गूगल प्ले पर उपलब्ध है.
क्या आप नेटवर्क एरिया से दूर चले गए हैं? तो घबराइए मत. Avast का वाईफाई फाइंडर आपको किसी भी वाईफाई हॉटस्पॉट को लोकेट करने में आपकी मदद करेगा. इसलिए आप ज्यादा देर तक इंटरनेट से डिसकनेकट नहीं रहेंगे. यह ऐप्लिकेशन एंड्रॉयड और आईफोन फोन पर चलता है.
Photo: © Hollygraphic - Shutterstock.com