कंप्यूटर नेम (या PC Name) वो होता है जो लोकल नेटवर्क पर किसी कंप्यूटर को पहचान देता है. इस ट्यूटोरियल में दो बेहद सामान्य तरीके बताए जाएंगे जिनकी मदद से आप विंडोज 10 कंप्यूटर का नाम बदलना सीखेंगे.
Start मेनू पर क्लिक करें और फिर Settings > System > About सेक्शन में जाएं. अब Rename PC पर क्लिक करें:
अब उस नाम को चुनें जिसे आप इस्तेमाल करना चाहते हैं और Next पर क्लिक करें:
आपको नई सेटिंग को लागू करने के लिए अपने पीसी को रीस्टार्ट करने की जरूरत होगी. आगे बढ़ने के लिए Restart Now पर क्लिक करें.
Start मेनू > Control Panel > System पर राइट-क्लिक करें. Computer name, domain and workgroup settings सेक्शन पर जाएं और Change Settings पर क्लिक करें:
इससे आप System Properties डायलॉग विंडो पर पहुंचेगे. अब Computer Name टैब पर जाएं और Change बटन पर क्लिक करें. मौजूदा कंप्यूटर के नाम को बदलें और OK पर क्लिक करें:
अपने पीसी को रीस्टार्ट करें.
Photo: © Microsoft.