इस फटाफट टिप के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डॉक्यूमेंट को
वाटरमार्क का प्रयोग करते हुए दिखने में अधिक आकर्षक बना सकते हैं. वर्ड के बिल्ट-इन टूल्स का प्रयोग करते हुए आप अपने वाटरमार्क की विजिबलिटी और साइज को अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं और किसी भी अवसर के लिए अलग हट कर डॉक्यूमेंट बना सकते हैं.
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डॉक्यूमेंट में वाटरमार्क इंसर्ट करें
वर्ड ओपन करें और
Format मे जाकर
Backgrounds को सेलेक्ट करें और फिर
Printed Watermarks को सलेक्ट करें:
सामने जो विंडो खुलेग उसमें
Picture watermark ऑप्शन को चेक करें. इसके अलावा आप अपने डॉक्यूमेंट के बैकग्राउंड में कस्टम टेक्स्ट इंसर्ट करने के लिए
Text watermark को चेक भी कर सकते हैं:
आप जिस पिक्चर का इस्तेमाल करना चाहते हैं उसे ब्राउज करने के लिए
Select picture को चुनें. ये सिस्टम
JPEG और
PNG फाइलों पर सबसे अच्छे तरीके से काम करता है.
एक बार मिल जाने पर ईमेज को इंसर्ट करने के लिए
Apply पर क्लिक करें.
Image: © Microsoft.