अपने एंड्रॉयड फोन में आप अपनी जरूरत के हिसाब से कई सारी ऐप इंस्टाल करते हैं. पर कभी-कभी वो फोन आपके पार्टनर, पिता या किसी ऐसे के हाथ मे भी पड़ जाता है जिससे यह ऐप छिपाना जरूरत बन जाता है. ऐसे मे आपके पास इन ऐप को फटाफट हाइड करने का ऑप्शन उपलब्ध है.
होमस्क्रीन पर जाएं. उसके बाद Apps पर जाएं. इसके बाद Menuमें जाकर > Hide applications पर जाएं:
इसके बाद जिन ऐप को छिपाना (हाइड) करना है उसके सामने के बॉक्स पर टिक कर दें. इसके बाद Done कर दें:
इसके बाद हाइड की गई ऐप को वापस दिखाने के लिए आप Menu में जाकर Show Hidden apps पर क्लिक कर सकते हैं:
Photo: © Asif Islam - Shutterstock.com