Axis Bank की बैंकिंग का सारा काम अब घर से कर सकते हैं. वो भी घर बैठे बैठे.
Axis Mobile का यह ऐप पेटीएम जैसा मल्टीपर्पस ऐप है जिसकी सहायता से आप टिकट बुक करना, पैसा ट्रांसफर करना, क्रेडिट कार्ड अप्लाई करना, अपने एक्सिस बैंक अकाउंट की पूरी जानकारी रखने के साथ-साथ BHIM सुविधा का इस्तेमाल करके पेमेंट भेज और रिसीव कर सकते हैं. आप खुद का UPI कोड भी बना सकते हैं. इसमें 100 से ज्यादा फीचर्स हैं. यह ऐप आपके लिए पूरी तरह फ्री है. अगर आप Axis Bank के ग्राहक नहीं भी हैं तो इस ऐप को यूज कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें
Axis mobile app download
वैकल्पिक स्पेलिंग:
Axis Mobile- Fund Transfer,UPI,Recharge & Payment