ऐप मार्केट में अचानक से वीडियो सोशल ऐप कि झड़ी से लग गई है. इसी में कड़ी में यह ऐप विशेष है. Beauty Video Music Editor Slide Show की सहायता से आप वीडियो एडीट कर सकते हैं और स्लाइडशो भी बना सकते हैं. इस ऐप में आपके वीडियो को एडिट करने के लिए कई सारे शानदार ऑप्शन हैं. हालाँकि इसमें कोई 4D या AI फ़िल्टर नही है. पर यह एक प्रोफशनल वीडियो एडिटर से कम भी नही है. सभी सीरियस कम इस पर किए जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें
Beauty Video Music Editor Slide Show Android के लिए