एक बेहतरीन वर्चुअल पेट (पालतू जानवर) के रूप में टॉकिंग टॉम बच्चों ही नहीं बड़ों को भी भाता है. उसके फैंस एंड्रॉयड पर इस ऐप के जरिए उसके साथ मनोरंजन कर सकते हैं.
My Talking Tom एक बेहद लोकप्रिय गेम है. इसमें आपको टॉम नाम की बिल्ली यानी कैट को अपनाना होता है और उसकी देखभाल करनी होती है. इसमें टॉम पालतू होता है और रोज उसे खिलाने, कपड़े पहनाने और उसकी साफ सफाई करने की जरूरत होती है. जब वो कहता है आप उसे बाथरूम ले जाते हैं, जब वो थक जाता है तो आपको उसे बिस्तर पर सुलाना होता है. बड़ी मजेदार बातें होती हैं. कई बार दिलचस्प स्थितियां पैदा हो जाती हैं. आप टाम की इन हरकतों का वीडियो भी बना सकते हैं. इस वीडियो को आप शेयर कर सकते हैं. साथ ही दूसरे यूजर्स को उनके पालतू जानवरों की देखभाल करते देख सकते हैं.
जहां तक टॉम की बात है, उसमें ये खासियत है कि आप जो भी उसे कहते हैं वो उसे माइक्रोफोन की मदद से सुनता है और दोहराता है. इन बातों को सुनकर वो बड़े मजाकिया लहजे में जवाब भी देता है. गेम में इस बात का ऑप्शन है कि आप टॉम को अपने अनुसार अनुकूलित करें. आप उसके अलग अलग कोट, कपड़े और एक्सेसरीज को अपनी पसंद से चुन कर उसे पहना सकते हैं.
यह भी पढ़ें
माय टॉकिंग टॉम
टॉकिंग टॉम - सर्वश्रेष्ठ जवाब
टॉकिंग टॉम डाउनलोड - सर्वश्रेष्ठ जवाब
वैकल्पिक स्पेलिंग:
my talking tom game gaming app for android google play store free