फ़ूडपांडा एक रेस्टोरेंट क्यूरेटर ऐप है. भारत के बाहर काफी सक्रीय है. अब भारत में भी काफी चर्चित है. इस पर घर बैठे-बैठे खाने के ऑप्शन देखें, रेस्टोरेंट चेक करें, मेन्यू में जाकर डिश देखें. प्राइस पसंद आये तो ऑर्डर कर दें खाना घर आ आएगा. चाहें तो घर पर पैसा दें या ऑनलाइन ही पेमेंट कर दें.