गूगल डुओ एक वीडियो कॉलिंग ऐप है जो जिसकी सहायता से कभी भी और कहीं भी वीडियो चैट कर सकते हैं. गूगल ने इस ऐप को बस कुछ ही सप्ताह पहले लॉन्च किया है. यह एक क्रोस-प्लेटफॉर्म ऐप है. यानी एप्पल मोबाइल से एंड्रॉयड पर वीडियो कॉल की जा सकती है. एप्पल के FaceTime ऐप में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है. इसमें एक Knock Knock फीचर है जिसकी सहायता से आप वीडियो कॉल को रिसीव करने से पहली ही कॉलर की तस्वीर या वीडियो देख सकते हैं.