Voot TV एक मोबाइल टीवी प्लेटफॉर्म है जिसको वायकॉम 18 बनाया है. वही टीम जो कलर्स, रिश्ते. निक, जैसे कई सारे चैनल चलाते हैं. कंपनी के अनुसार उनके इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में 17,000 घंटे का वीडियो कंटेंट है.
इसमें कलर्स हिंदी, MTV, निक, वायकॉम18 मोशन पिक्चर, कलर्स कन्नड़, कलर्स मराठी, कलर्स बांग्ला, कलर्स गुजराती, MTV इंडीज आदि शामिल है. इसमें तीवे शो, फिल्म्स, कार्टून आदि शामिल है. इन टीवी चैनल के अलावा इसमें कई सारी ऑरिजिनल वेब सीरीज भी हैं.