General Knowledge Base एक टूल है जिसकी सहायता से आप जनरल नॉलेज का बेस बना सकते हैं. इसके इंटरफेस की सहायता से आप कई सारी फाइल, डाटा, जानकारी को अलग-अलग फोल्डर में सजा सकते हैं. इसको एक ऑनलाइन डायरेक्टरी इंटरफेस भी समझा जा सकता है.
यहां सेव किया गया डाटा खोता नही है. यानी हो सकता है कि छिपाने के चक्कर में कोई फाइल ऐसा जगह सेव हो गयी जिसका पता आप कभी नहीं लगा पाए! पर इसमें हर चीज को सलीके से सेव एवं सुरक्षित रखा जा सकता है.