UPSC/IAS CSAT ऐप के माध्यम से सभी बड़े कॉम्पटीशन की तैयारी की जा सकती है. इसमें पुराने साले की सिविल सर्विस के एक्जाम पेपर क्किज फॉर्मेट में दिये गए हैं. सभी सब्जेक्ट को बराबर कवर किया गया है. गणित, भूगोल, भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञानं, इतिहास समेत सभी विषय शामिल किये गए हैं. कंपनी के अनुसार आप 1000 घंटे तक क्विजिंग कर सकते हैं.