कोलाज मेकर इन्स्टा स्क्वायर साइज एक फोटो एडिटर ऐप है जिसकी सहायता से कोलाज भी बनाया जा सकता है. इसमें आप अलग-अलग टेक्स्ट एवं लेऑउट भी सेलेक्ट किया जा सकता है. फोटो आर्ट, ऐड स्टिकर, बैकग्राउंड, फ्रेम भी लगाया जा सकता है. कलर स्पलैश इफेक्ट शानदार है. इस पर इंस्टेंट तरीके से वर्गाकार फोटो क्रॉप कर सकते हैं.