PayTM Android ऐप

संपादक:
वर्जन:
1.0
Android - अंग्रेजी

PayTM पेटीएम केवल ऐप नहीं बल्कि एक ऑनलाइन वॉलेट है. यही नहीं, इस पर जाकर आप अब शॉपिंग भी कर सकते हैं. भारत में पेटीएम सबसे तेजी से आगे बढ़ता ऑनलाइन वालेट है. कैब एग्रीगेटर उबर ने भी भारत में पेमेंट सोल्यूशन के लिए सबसे पहले पेटीएम से ही करार किया था. इस ऐप से आप अपने फोन के बिल, डिश कनेक्शन का बिल, डाटा कार्ड का बिल इत्यादि भी जमा कर सकते हैं. इस ऐप की सहायता से आप अपने फोन को रिचार्ज कर सकते हैं. यही नहीं आप मोबाइल, डाटाकार्ड, डिश इत्यादि के बिल भी जमा कर सकते हैं. अक्सर पेटीएम आपको कैश बैक भी देता है. उबर पर 25% का ऑफ, या मैकडोनल्डस में फ्री का बर्गर, पिज्जा हट पीवीआर समेत कई स्टोर में ऑफ.

यह सारे कूपन्स आपको फ्री मिल सकते हैं यदि आप पेटीएम का इस्तेमाल बिल पेमेंट करने के लिए करते हैं. कपडे, फैशन, एसेसरीज, ऑटोमोटिव, हेल्थ, बेबीकेयर से लेकर मोबाइल एवं गैजेट..सब मिलेगा यहां. यही नहीं, पेटीएम हमेशा ऐप यूजर को विशेष कैशबैक देता है.

तो यदि आप यही आलेख अभी पढ़ रहें हैं तो हो सकता है कि अगले सोमवार को पेटीएम ने ऐप पर सेल की घोषणा भी कर दी हो. इसमें सभी आइटम की पूरी जानकारी दी जाती है. यही नहीं, पहनने वाले प्रोडक्ट जैसे कपडे, जूते इत्यादि के रंग आदि की जानकारी दी जाती है.

इसमें कैश ऑन डिलीवरी, नेट बैंकिंग, एटीएम पिन, डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड के अलावा कैश कार्ड का ऑप्शन भी उपलब्ध है. आप प्रोडक्ट के चयन के बाद कार्ट में रख सकते हैं या सीधे चेकआउट भी कर सकते हैं. पेटीएम अकाउंट को आप गूगल या फेसबुक से जोड़ सकते हैं.

इसके लिए आपको अपने फेसबुक या गूगल को उन्हीं के पासवर्ड से साइन-इन करना होगा. कंपनी के अनुसार आपके सारे ट्रांजेक्शन सौ प्रतिशत सुरक्षित हैं.

वैकल्पिक स्पेलिंग: paytm app download for android free