विंडोज वर्जन की ही तरह, uTorrent - मैक का मुख्य काम एप्पल कंप्यूटर पर पीयर-टू-पीयर डाउनलोडिंग करना है. इसके लिए सिस्टम BitTorrent का प्रयोग करता है.इसकी सहायता से आप म्यूजिक, डॉक्युमेंट, फिल्म, वीडियो, एवं अन्य फाइलें ट्रांसफर कर सकते हैं. यह सॉफ्टवेयर पूरी तरह से कस्टमाइज किया जा सकता है. इसमें आप कई सारी सेटिंग्स जैसे बैंडविड्थ, RSS फीड, DHT सपोर्ट आदि बदल सकते हैं.