इमेज एडिटिंग या रीटचिंग के मायने में एडोबी फोटोशॉप का कोई मुकाबला नहीं है. इसमें अभी कुछ महीनों पहले ही एक नया वर्जन जोड़ा गया है: Adobe Photoshop Elements. एडोबी फोटोशॉप एलेमेंट्सकी सहायता से इमेज करेक्शन का काम बहुत ही आसानी से किया जा सकता है. इसके लिए इसमें कई सारे टूल्स एवं एलेमेंट्स डाले गए हैं. इसमें रेड-आई रिमूवर, रीसाइजिंग ऑप्शन भी हैं. इसकी सहायता से कई सारी इमेज कम्बाइन की जा सकती हैं. यह प्रोग्राम किसी तस्वीर में इंसान को पहचान सकता है. यानी यह तस्वीर पर इंसान का नाम भी पहचान सकता है. यह बतौर फोटो मैनेजर भी जाना जाता है. इसके अलावा कई सारे हिंट एवं सलाह के आधार पर भी एडिटिंग की जा सकती हैं.
यह एक ट्रायल वर्जन है जो 30 दिन में ही काम करना बंद कर देता है