Ultimate boot CD: अगर आपका सिस्टम चलते-चलते क्रैश हो जाए और उसको रिकवर करने के लिए आपके पास कुछ नही है तो Ultimate boot CD आपकी सभी समस्या का हल बन सकता है. यह आके सिस्टम का बैकअप लेता है एवं रिकवर भी करता है. क्यूंकि फ्लॉपी डिस्क अब यूज नही की जारी है, आपको सिस्टम रिकवर करने के लिए एक ऐसा टूल चाहिए होता है जो CD यह USB ड्राइव के रूप मे मौजूद हो और तुरंत ही आपके सिस्टम को सही कर सके.
यह BIOS-जैसे इंटरफेस के आता है जो यूज करने मे बहुत ही सहज एवं आसान है. तो चाहे कोई भी यूजर है, इसको ऑपरेट करने मे समस्या नह आएगी. यह सॉफ्टवेयर कई सारे काम करता है. जैसे इससे आप हार्ड ड्राइव, मेमोरी, और F-Prot एंटीवायरस भी टेस्ट कर सकते हैं. इसको आप चाहे तो कंप्यूटर मे बिना इंस्टाल किए भी काम चला सकते हैं. केवल एक USB स्टिक मे इसको साथ ले चलें और जरुरत होने पर प्रयोग करें.