USB स्टिक से डिलीट हो जाने के बाद कुछ भी रिकवर करना नामुमकिन है. पर USB Flash Drive Files Recovery की सहायता से आप ड्राइव से डिलीट हुआ डाटा वापस पा सकते हैं. इसका काम किसी USB फ्लैश ड्राइव से डिलीट हुई फाइल को वापस पाना ही है. यही नहीं, यह मेमोरी कार्ड,पेन ड्राइव में करप्ट या अचानक से गायब हुई फाइल को भी वापस रीस्टोर कर देता है. यह पूरी डिस्क ऐनालाइज करता है ताकि सही समय पर गायब हुई फाइल को वापस पाया जा सके. अच्छी बात यह है कि यह काम करने के लिए आपको कंप्यूटर एक्पर्ट होने की जरूरत भी नहीं है. आपको बस लोकेशन सेट करनी है और Analyze बटन दबाना है. अगर आपको अभी भी इसको ऑपरेट करने में दिक्कत है तो आप इसका मैनुअल पढ़ सकते हैं.
यह एक ट्रायल वर्जन है.