एक्लिप्स एक सॉफ्टवेयर है जिसकी सहायता से जावा के लिए IDE मैनेज किया जा सकता है. यह विंडोज प्लेटफॉर्म के लिए एप्लीकेशन प्रोग्राम करने में काम आता है. जावा डेवलपर के लिए यह सॉफ्टवेयरजरुरी है. इसकी सहायता से आप विंडोज ऐप के सोर्स कोड में टेक्स्ट एड कर सकते हैं. यह जावा स्क्रिप्ट या C++ विसुअल लंगुएज का प्रयोग करता है. इसकी सहायता से आप वेब पेज भी बना सकते हैं. यह वेब पेज के सोर्स को रीड करके उसमे बदलाव भी कर पाने में सक्षम है. इस सॉफ्टवेयर की सबसे अच्छी बात यही है कि यह विंडोज, लिनक्स, मैक आदि सभी की ऐप को सपोर्ट करता है. यही नहीं, यह इन सभी प्लेटफॉर्म के वेबसाइट को डेवलप कर सकता है.