विजुअल बेसिक एक्सप्रेस एडिशन एक फ्री टूल है जो विंडोज डेवेलपर के लिए कारगर सॉफ्टवेयर है. इसकी सहायता से बेसिक एवं एडवांस्ड सेटिंग्स का प्रयोग करके विशेष प्रकार के ऐप डेवेलप की जाती हैं. इसकी सहायता से .NET फ्रेमवर्क पर आधारित एप्लीकेशन बनाई जाती हैं. इसकी ड्रैग एंड ड्रॉप तकनीकी शानदार है. यह कई सारे आसान स्टेप में आपको गाइड करता रहता है. इसमें उपयोगी स्टार्ट ऑप्शन भी हैं. ऐप बनाते वक्त कुछ फॉर्म बनाने होते है जो ऐप की स्क्रीन को मैच करेंगे. इसके बाद आप ऐप में बाकी ऑब्जेक्ट डाल सकते हैं. पूरी डिजाइन बनाने के बाद इसमें एरर चेक ऑप्शन भी मौजूद है.
शुरुआत में इसका प्रयोग करने के लिए आपको ट्रेनिंग लेनी ही पड़ेगी.