लोगों को दोस्त बनाने पसंद है, कुछ लोग फेसबुक पर बिना जाने हुए भी लोगों को फ्रेंड रिकवेस्ट भेजते हैं. ऐसा में हम उस जमाने को कैसे भूल सकते हैं जब केवल मैसेंजर ही चैट करने का एकमात्र जरिया हुआ करता था. व्हाट्सऐप के जमाने में आज भी इंस्टेंट मैसेंजर की दुनिया में याहू! मैसेंजर की वही जगह बरकरार है जो कई साल पहले हुआ करती थी. याहू मैसेंजर की सहायता से आप चैट कर सकते हैं और ऑनलाइन उपलब्ध लोगों से इंस्टेंट चैट कर सकते हैं. इंस्टेंट संदेशों के आदान-प्रदान की खासियत की वजह से ही इन सभी सॉफ्टवेयर एवं ऐप को इंस्टेंट मैसेंजर कहा जाता है. इसकी सहायता से दोस्त एवं परिवार वाले भी त्वरित संदेश भेज सकते हैं. एमोजीस के आने बाद से इमोशन एवं संवाद के मायने ही बदल गए हैं. इन चैट में आप एमोजीस का प्रयोग भी कर सकते हैं. याहू मैसेंजर में « face to face » कॉलिंग फीचर है. यह नहीं, आपके फ्रेंड के अनुपस्थित होने पर आप उसके लिए मैसेज भी ड्रॉप कर सकते हैं. यह ऐसा मैसेंजर को सभी प्रकार के वीडियो फॉर्मेट रीड कर सकता है.
