Nova Launcher Prime एक पॉपुलर ऐप लॉन्चर प्रोग्राम है जो असल में आपके मोबाइल के यूजर इंटरफेस का लुक ही बदल देता है. इस वर्जन के साथ आप आप नोवा लॉन्चर के सभी पेड फीचर को यूज कर सकते हैं. इसमें कंपनी में जेस्चर कंट्रोल जैसे स्वाइप, पिंच, डबल टैप आदि को होम स्क्रीन पर जोड़ा है. साथ ही आप कई सारी ऐप को हाइड कर सकते हैं. मतलब वो फोन में होंगी पर दिखेगी नहीं. दिखेगी तो लॉन्चर में.
इसको यूज करने के लिए वनटाइम 99 रूपए की पेमेंट करनी होगी.