Lamour: dating app डेटिंग ऐप इसके मेकर्स के अनुसार इण्डिया का सबसे टेक डेटिंग ऐप है. जो कपल्स को एड होते ही ऑडियो कॉल के साथ वीडियो कॉल करने का ऑप्शन भी देता है. आप फोटो तो शेयर कर ही सकते हैं, पर इसके डेटिंग फीचर्स अन्य Dating App से काफी अलग हैं.
Lamour कि निर्माता का दावा है कि अगर आप अपने लिए एक दोस्त, गर्लफ्रेंड या क्रश सर्च कर रहे हैं तो इस ऐप पर आपकी वो सर्च पूरी होगी. इस ऐप की खासियत या है कि इस पर किसी भी प्रकार कनवर्सेशन केवल लड़कियां ही शुरू कर सकती है न. लड़के नहीं.